Calicut University Result 2025 : केरल की Calicut University ने B.Com, BBA, B.Sc. समेत कई courses के 2nd और 4th सेमेस्टर के results घोषित कर दिए हैं. जितने भी students ने April 2025 में CUCBCSS exams में हिस्सा लिया था, वो सब official website पर जाकर अपना marksheet देख सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने ये results 15 August 2025 को जारी किए हैं.
Result कैसे देखें?
रिजल्ट देखना बहुत आसान है और इसके लिए आपको कुछ steps follow करने पड़ेंगे.
- सबसे पहले, University की official website results.uoc.ac.in पर जाएँ.
- यहाँ आपको “Examination” का tab मिलेगा, उस पर click करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहाँ “Results” लिखा होगा. उस पर click करें.
- अपनी semester और session चुनें.
- इसके बाद, अपना registration number डालें और सबमिट करें.
- आपका marksheet स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे आप download करके print निकलवा सकते हैं.
किन-किन courses के Results आए हैं?
रिजल्ट्स कई अलग-अलग courses के लिए जारी हुए हैं. इनमें 2019-2021 और 2020-2022 admissions के students के लिए UG CUCBCSS Regular/Supplementary/Improvement April 2025 examination के results शामिल हैं. कुछ खास courses के नाम ये हैं:
- B.Com–Professional
- M.Sc. Environmental Science
- B.Com/BBA/BTHM/BHA/BHD
- BTA
- B.Ed
- B.Sc.
- BA
- BSW
- B.Voc
इनके अलावा भी कई और courses के results जारी किए गए हैं. आपको official website पर पूरी list मिल जाएगी.
Result में क्या-क्या details check करें?
जब आप अपना marksheet download कर लें, तो उसमें ये सारी details ज़रूर चेक कर लें.
- Student का नाम
- Roll Number
- Course का नाम
- Semester
- Batch Year
- Subject के हिसाब से marks
अगर आपको इन details में कोई गड़बड़ी दिखती है, तो आपको तुरंत University से संपर्क करना चाहिए. ये marksheet आपके लिए बहुत ज़रूरी document है, तो इसे संभालकर रखें.
Revaluation और Retotalling के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपको अपने marks से satisfaction नहीं है, तो यूनिवर्सिटी ने revaluation और retotalling का option भी दिया है. इसके लिए apply करने की last date 23 August 2025 है.
- Revaluation: इसमें आपकी answer sheet को फिर से check किया जाता है.
- Retotalling: इसमें सिर्फ आपके marks को दोबारा जोड़ा जाता है.
इसके लिए आप यूनिवर्सिटी की website पर जाकर online form भर सकते हैं.
मुझे लगता है कि आप सबका exam अच्छा गया होगा और आप सब अच्छे marks से पास हुए होंगे. All the best!

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।