Job

ICAI CA इंटर, फाइनल एडमिट कार्ड 2025 आ गए: जाने download करने का सीधा तरीका | ICAI CA Admit Card

ICAI CA Admit Card 2025 :

जो लोग CA की पढ़ाई कर रहे हैं और सितंबर में होने वाले फाइनल और इंटर के इम्तिहान में बैठने वाले हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. ICAI ने अपनी official website पर 2025 के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं. ये एक बहुत ज़रूरी कागज़ है जिसके बिना आप Exam hall में नहीं जा सकते. तो इसे जल्दी से जल्दी download कर लेना चाहिए. मैं आपको बताता हूँ कि इसे कैसे download करना है और कुछ और ज़रूरी बातें जो आपको मालूम होनी चाहिए.

 

आपका Admit Card कैसे download करें

 

ये बहुत सीधा सा काम है. आपको बस कुछ steps follow करने हैं:

  • सबसे पहले, आप सीधे ICAI की official website, icai.org, पर जाएँ.
  • यहाँ आपको ‘Students Login’ या ‘Self Service Portal’ का option दिखेगा. इस पर click करें.
  • अब आपको अपना Login ID या Registration Number और password डालना होगा. ये वही details हैं जो आपने registration के वक़्त भरे थे.
  • जैसे ही आप login करेंगे, आपको Admit Card download करने का link मिल जाएगा. इसे click करके आप अपना Admit Card PDF format में download कर सकते हैं.

एक बात का ध्यान रखिएगा, ICAI आपको Admit Card घर पर post से नहीं भेजेगा. आपको खुद ही इसे download करके print निकालना होगा. इसलिए इसका एक hard copy अपने पास ज़रूर रखें.

 

Admit Card में क्या-क्या check करें

 

Admit Card download करने के बाद इसे अच्छे से check ज़रूर कर लें ताकि कोई गलती ना रह जाए. इसमें आपकी बहुत सी ख़ास जानकारी लिखी होती है, जैसे:

  • आपका नाम, photo और signature.
  • आपका roll number.
  • किस इम्तिहान में आप बैठ रहे हैं.
  • आपके Exam की तारीखें, समय और centre का नाम व पता.
  • Exam से जुड़ी कुछ ज़रूरी हिदायतें.

अगर आपके Admit Card में आपकी photo या signature नहीं है, तो घबराएँ नहीं. आप इसका एक print लेकर उस पर अपनी photo चिपकाकर और signature करके उसे किसी ICAI member से attest करवा सकते हैं.

 

Exam के दिन क्या carry करना है

 

यह जानना बहुत ज़रूरी है कि आपको exam के दिन अपने साथ क्या लेकर जाना है.

  • सबसे ज़रूरी, अपने Admit Card का print.
  • एक original photo ID proof (जैसे Aadhar Card, Passport या Driving License).
  • एक passport size की photo भी साथ रख लें.
  • Blue या Black ball-point pen ज़रूर लेकर जाएँ.

 

कुछ और ज़रूरी जानकारी

 

परीक्षाएँ दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी. ज़्यादातर papers के लिए 15 मिनट का reading time भी मिलेगा, जो दोपहर 1:45 बजे से शुरू हो जाएगा. यह बहुत काम का होता है. Final paper 6, जो Integrated Business Solutions का है, वो 4 घंटे का होगा (2 pm – 6 pm) जबकि बाकी सभी papers 3 घंटे के होंगे. याद रहे कि mobile phone, smart watch, या कोई भी electronic device exam hall में ले जाना मना है.

 

Sandeep Tiwari

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।

Recent Posts

NHPC में इंजीनियर के 248 पदों पर बंपर भर्ती, लाखों में सैलरी | NHPC Recruitment

NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…

14 hours ago

IB में 849 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए मौका | IB Recruitment

IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…

17 hours ago

IIT Gandhinagar में निकली भर्ती, सिर्फ लड़कियों के लिए सुनहरा मौका | IIT Gandhinagar JRF

IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…

19 hours ago

LIC में 841 पदों पर बंपर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका | LIC AAO Recruitment

LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…

20 hours ago

MCGM में फार्मासिस्ट और क्लर्क की भर्ती, 123 पदों पर मौका | MCGM Recruitment

MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…

21 hours ago

CEL में 46 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए मौका | CEL Recruitment

CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…

21 hours ago