BSSC CGL 4: आवेदन की तारीखें आगे बढ़ीं, जानिए नई खबर | BSSC CGL 4 Postponed

BSSC CGL 4 Postponed: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 4th CGL (Combined Graduate Level) भर्ती का आवेदन फिलहाल रोक दिया है. यह उन लोगों के लिए एक surprise की तरह था, जो 18 अगस्त से apply करने वाले थे. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. असल में यह फैसला आपके फायदे के लिए ही लिया गया है. आयोग ने बताया है कि आवेदन की फीस में कुछ बदलाव होना है, इसीलिए अभी online form नहीं भरे जा सकेंगे. जल्द ही एक नया schedule जारी किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

क्यों हुआ application process postpone?

 

इस application process के रुकने की सबसे बड़ी वजह बिहार सरकार का एक नया फैसला है. हाल ही में, मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में सभी competitive exams के preliminary test (PT) की फीस सिर्फ ₹100 होगी और mains exam की फीस बिलकुल free होगी. पहले BSSC CGL की फीस कुछ ज्यादा थी, जिसमें General/OBC/EBC (पुरुष) के लिए ₹540 और SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवारों के लिए ₹135 थी. सरकार के इस नए फैसले को लागू करने के लिए आयोग ने आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

 

किन पदों पर होगी भर्ती और क्या योग्यता चाहिए?

 

यह भर्ती कुल 1481 पदों के लिए है. इसमें अलग-अलग departments के पद शामिल हैं, और हर पोस्ट के लिए योग्यता भी अलग-अलग है.

  • Assistant Section Officer: 1064 पद. इसके लिए किसी भी stream में graduation की degree होनी चाहिए.
  • Planning Assistant: 88 पद. इसके लिए भी किसी भी stream में graduate होना ज़रूरी है.
  • Junior Statistical Assistant: 5 पद. इसके लिए Mathematics, Statistics, Commerce, या Economics में graduation की degree होनी चाहिए.
  • Data Entry Operator (DEO): 1 पद. इसके लिए graduation के साथ PGDCA, BCA, या BSc (IT) की degree होना ज़रूरी है.
  • Auditor: 125 पद. इसके लिए Commerce, Statistics, Mathematics, या Economics में graduation की degree होनी चाहिए.
  • Auditor (Co-operative Societies): 198 पद. इसके लिए Mathematics या Commerce में graduation की degree होनी चाहिए.
Read More  SSC SLST Admit Card 2025: Scandal के बाद भी 'Tainted' Candidates को मिले Admit Card | SSC SLST Scam

 

उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया क्या है?

 

इस भर्ती के लिए आपकी उम्र 1 अगस्त 2025 तक कम से कम 21 साल होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की सीमा कुछ इस तरह है:

  • General (पुरुष): 37 साल
  • General (महिला) / BC / EBC (पुरुष और महिला): 40 साल
  • SC / ST (पुरुष और महिला): 42 साल

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी:

  1. Preliminary Exam (Prelims): यह एक qualifying exam है. इसमें पास होने वाले candidates को Mains exam के लिए shortlist किया जाएगा. Prelims में General Studies, General Science, Math और Reasoning से सवाल आएंगे.
  2. Mains Exam: इसमें दो paper होंगे. Paper 1 Hindi का होगा और Paper 2 में भी General Studies, General Science, Math और Reasoning के सवाल होंगे. Mains में मिले marks के आधार पर ही merit list बनेगी.

जो लोग दोनों exams clear कर लेंगे, उन्हें आखिर में Document Verification के लिए बुलाया जाएगा.

 

अब क्या करें और कब तक इंतजार करें?

 

अगर आप इस भर्ती के लिए apply करने का सोच रहे थे, तो आपको थोड़ी और तैयारी का मौका मिल गया है. आयोग की तरफ से अभी नई तारीखें नहीं बताई गई हैं, लेकिन ये बहुत जल्द आ जाएंगी. जब भी नया notice आएगा, आयोग अपनी official website bssc.bihar.gov.in पर इसकी जानकारी देगा. मेरा यही सुझाव है कि आप अपनी तैयारी जारी रखें और regular updates के लिए official website देखते रहें. तब तक आप अपनी पढ़ाई पर focus करें.

 

Leave a Comment