BSF Tradesman Recruitment 2025: 3588 पदों पर Apply करें, आज है आखिरी मौका | BSF Job
BSF Tradesman 2025 Recruitment: जो लोग देश की सेवा के साथ-साथ एक अच्छी सरकारी नौकरी चाहते हैं, उनके लिए एक शानदार मौका आया है. Border Security Force (BSF) ने Constable (Tradesman) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. कुल 3588 पदों के लिए ये आवेदन मांगे गए हैं और आज ही यानी 23 August 2025 को इसकी आखिरी तारीख है. इसमें पुरुष और महिला, दोनों उम्मीदवार apply कर सकते हैं.
कौनसे पद हैं और कितनी नौकरियां हैं?
BSF में अलग-अलग Trades के लिए भर्ती निकाली गई है. कुल 3,588 पदों में से 3,406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. Trades के हिसाब से पदों का ब्यौरा कुछ इस तरह है:
- पुरुष उम्मीदवार (3,406 पद):
- Cook: 1,226 पद
- Water Carrier: 551 पद
- Sweeper: 473 पद
- Waiters: 27 पद
- Washerman: 488 पद
- Barber: 190 पद
- Cobbler: 105 पद
- Tailor: 110 पद
- Carpenter: 44 पद
- Electrician: 42 पद
- Plumber: 20 पद
- Painter: 17 पद
- महिला उम्मीदवार (182 पद):
- Cook: 70 पद
- Water Carrier: 33 पद
- Sweeper: 26 पद
- Washerman: 27 पद
- Barber: 10 पद
- Tailor: 8 पद
Eligibility और Physical Standard क्या है?
इस नौकरी के लिए 10वीं पास होना ज़रूरी है. इसके साथ ही, आपको उस trade में ITI certificate या दो साल का experience भी चाहिए होगा. Cook, Water Carrier, Waiter जैसे पदों के लिए NSQF Level-1 course का certificate भी मांगा गया है.
Physical test में आपको कुछ standards पूरे करने होंगे:
- Male Candidates:
- Height: 165 cm (SC/ST के लिए 162.5 cm)
- Chest: 75-80 cm (SC/ST के लिए 76-81 cm)
- Running: 5 किलोमीटर 24 minutes में
- Female Candidates:
- Height: 157 cm (SC/ST के लिए 155 cm)
- Running: 1.6 किलोमीटर 8 minutes 30 seconds में
Selection Process और Salary
BSF Tradesman में selection का process कई हिस्सों में होता है.
- Physical Test (PST & PET): सबसे पहले आपकी physical fitness और standards को check किया जाएगा.
- Written Exam: physical test में पास होने के बाद, आपका 100 marks का written exam होगा, जिसमें General Awareness, GK, Math, Analytical Aptitude और English/Hindi से सवाल पूछे जाएंगे.
- Trade Test और Documents Verification: लिखित परीक्षा पास करने के बाद, आपके trade की skill check की जाएगी और documents का verification होगा.
- Medical Examination: सबसे आखिर में आपका medical test होगा.
Pay Scale की बात करें तो, चुने गए उम्मीदवारों को 7th Pay Commission के हिसाब से ₹21,700 से ₹69,100 तक की salary मिल सकती है.
Apply कैसे करें और कितनी है Fees?
apply करने का पूरा process online है. आपको BSF की official website rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा.
- Application Fees: General, EWS और OBC category के उम्मीदवारों को ₹100 की fees देनी होगी, साथ में service charge भी लगेगा.
- Fee Exemption: SC/ST, महिला उम्मीदवारों और Ex-servicemen के लिए कोई fees नहीं है.
- fees online ही जमा की जाएगी.
ध्यान रखें, आवेदन करने की आखिरी तारीख आज ही है, इसलिए जल्दी करें.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.