BSF Head Constable की भर्ती शुरू, जानें पूरी जानकारी | BSF Head Constable
BSF Head Constable Vacancy 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. BSF ने Head Constable (Radio Operator) और Head Constable (Radio Mechanic) के पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप 12वीं पास हैं या ITI का certificate है, तो ये posts आपके लिए हो सकती हैं. इस भर्ती में कुल 1121 posts हैं, जिनमें male और female दोनों candidates apply कर सकते हैं. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी देता हूँ.
BSF में इस बार कुल 1121 Head Constable के पदों पर भर्ती है. इनमें से ज़्यादातर vacancy Head Constable (Radio Operator) के लिए हैं, जिनकी संख्या 910 है. वहीं Head Constable (Radio Mechanic) के लिए 211 posts हैं. यह भर्ती अलग-अलग category के हिसाब से भी बंटी हुई है.
इस भर्ती के लिए apply करने के लिए आपको कुछ योग्यताएं पूरी करनी होंगी:
इस भर्ती में selection कई चरणों में होगा, जिसमें सबसे पहले आपका written exam होगा, उसके बाद Physical Test (PST & PET), documentation और medical exam होगा.
अगर आप इस नौकरी में selected हो जाते हैं, तो आपको Pay Level 4 के हिसाब से बहुत अच्छी salary मिलेगी. यह Pay Level 4 में ₹25,500 से लेकर ₹81,100 तक हो सकती है. इसके अलावा और भी allowances मिलेंगे. Online आवेदन 24 अगस्त 2025 से शुरू होकर 23 सितंबर 2025 तक चलेंगे. UR, OBC और EWS candidates के लिए application fee ₹100 है, लेकिन SC, ST और सभी महिला candidates के लिए fee free है. आप BSF की official website rectt.bsf.gov.in पर जाकर apply कर सकते हैं.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…