BSF Head Constable भर्ती 2025: 1121 पदों पर आवेदन शुरू | BSF Head Constable
BSF Recruitment 2025 : सीमा सुरक्षा बल (BSF) में Head Constable (Radio Operator) और Head Constable (Radio Mechanic) बनने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक शानदार मौका आया है. BSF ने इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है, जो देश की सेवा करना चाहते हैं. इस भर्ती के तहत, कुल 1121 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अगर आप भी इन posts के लिए apply करना चाहते हैं, तो 24 अगस्त, 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में कुल 1121 पद हैं, जिन्हें दो अलग-अलग posts में बांटा गया है.
यहाँ category के हिसाब से पदों की जानकारी दी गई है.
इन posts पर apply करने के लिए कुछ educational qualifications और age limit तय की गई है.
इस भर्ती में physical fitness बहुत जरूरी है.
Selection process के दूसरे phase में Computer Based Test (CBT) होगा.
Selection process तीन phases में होगा.
Head Constable (Radio Operator) के लिए CBT के साथ-साथ एक Dictation Test (50 marks) और Paragraph Reading Test भी होगा. Radio Operator के लिए Final merit list CBT और Dictation Test में मिले marks के आधार पर बनेगी. जबकि Head Constable (Radio Mechanic) की merit list सिर्फ CBT के marks पर based होगी.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…