BSF Head Constable की भर्ती शुरू, जानें पूरी जानकारी | BSF Head Constable

BSF Head Constable Vacancy 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. BSF ने Head Constable (Radio Operator) और Head Constable (Radio Mechanic) के पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप 12वीं पास हैं या ITI का certificate है, तो ये posts आपके लिए हो सकती हैं. इस भर्ती में कुल 1121 posts हैं, जिनमें male और female दोनों candidates apply कर सकते हैं. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी देता हूँ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

BSF में कितनी Vacancy और Posts हैं?

 

BSF में इस बार कुल 1121 Head Constable के पदों पर भर्ती है. इनमें से ज़्यादातर vacancy Head Constable (Radio Operator) के लिए हैं, जिनकी संख्या 910 है. वहीं Head Constable (Radio Mechanic) के लिए 211 posts हैं. यह भर्ती अलग-अलग category के हिसाब से भी बंटी हुई है.

  • Head Constable (Radio Operator): UR (321), OBC (109), SC (204), ST (41), EWS (235)
  • Head Constable (Radio Mechanic): UR (151), OBC (44), SC (16), ST (8), EWS (8)

 

क्या है ज़रूरी Qualification और Age Limit?

 

इस भर्ती के लिए apply करने के लिए आपको कुछ योग्यताएं पूरी करनी होंगी:

  • Educational Qualification:
    • आपको 12th पास होना चाहिए, जिसमें Physics, Chemistry और Mathematics में कम से कम 60% marks हों.
    • या फिर, आप 10th पास होने के साथ-साथ किसी भी संबंधित trade में 2 साल का ITI certificate होना चाहिए. Radio Operator के लिए Radio & TV, Electronics Engineering, COPA या Data Entry Operator जैसे trades में ITI ज़रूरी है. Radio Mechanic के लिए Electrician, Fitter, IT, Communication Equipment Maintenance जैसे trades में ITI certificate होना चाहिए.
  • Age Limit: आपकी उम्र 23 सितंबर 2025 तक 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की उम्र में छूट दी जाएगी.
Read More  AIIMS में डॉक्टरों का क्यों हो रहा है इस्तीफा? | AIIMS Doctor Resignation

 

Selection Process और Physical Standard

 

इस भर्ती में selection कई चरणों में होगा, जिसमें सबसे पहले आपका written exam होगा, उसके बाद Physical Test (PST & PET), documentation और medical exam होगा.

  • Written Exam: यह exam online होगा, जिसमें 100 questions होंगे और 200 marks के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.
    • Subjects: Physics (40 questions), Mathematics (20), Chemistry (20) और English & General Knowledge (20).
    • इसमें negative marking होगी. हर गलत answer के लिए 0.25 mark काट लिया जाएगा.
  • Physical Efficiency Test (PET):
    • दौड़ (पुरुष): 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6.5 मिनट में पूरी करनी होगी. दौड़ (महिला): 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी.
    • Long Jump (पुरुष): 11 feet (3 chance) Long Jump (महिला): 9 feet (3 chance)
    • High Jump (पुरुष): 3.5 feet (3 chance) High Jump (महिला): 3 feet (3 chance)
  • Dictation Test: Radio Operator post के लिए एक dictation test भी होगा, जिसके marks final merit में जुड़ेंगे.

 

Salary और Online आवेदन

 

अगर आप इस नौकरी में selected हो जाते हैं, तो आपको Pay Level 4 के हिसाब से बहुत अच्छी salary मिलेगी. यह Pay Level 4 में ₹25,500 से लेकर ₹81,100 तक हो सकती है. इसके अलावा और भी allowances मिलेंगे. Online आवेदन 24 अगस्त 2025 से शुरू होकर 23 सितंबर 2025 तक चलेंगे. UR, OBC और EWS candidates के लिए application fee ₹100 है, लेकिन SC, ST और सभी महिला candidates के लिए fee free है. आप BSF की official website rectt.bsf.gov.in पर जाकर apply कर सकते हैं.

 

 

Leave a Comment