BSF में 10वीं पास के लिए 3588 पदों पर बंपर भर्ती | BSF Recruitment 2025
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: देश की सेवा करना बहुत से युवाओं का सपना होता है और Border Security Force (BSF) में भर्ती होकर यह सपना पूरा किया जा सकता है. BSF ने Constable (Tradesman) के पदों पर एक बड़ी भर्ती निकाली है. अगर आप 10वीं पास हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए है. इस भर्ती में कुल 3588 vacancies हैं, जिनमें male और female दोनों candidates apply कर सकते हैं. मैं आपको इस भर्ती की सारी ज़रूरी details बताता हूँ, ताकि आप बिना किसी दिक्कत के form भर सकें.
BSF ने इस बार Constable Tradesman के लिए 3588 पदों पर भर्ती निकाली है. इन vacancies में से ज़्यादातर पद male candidates के लिए हैं, जिनकी संख्या 3406 है. वहीं 182 पद female candidates के लिए हैं. ये भर्तियाँ अलग-अलग trades जैसे Cook, Water Carrier, Sweeper, Plumber, Painter, Electrician और दूसरे Trades के लिए हैं.
इस भर्ती के लिए apply करने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप 10वीं पास हों. हर Trade के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है, जैसे Cook, Water Carrier के लिए NSQF level-1 का course होना चाहिए. वहीं Electrician, Plumber, Carpenter जैसे पदों के लिए 2 साल का ITI certificate या 1 साल के experience के साथ ITI course ज़रूरी है. बाकी trades के लिए trade test पास करना होगा.
आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए, जिसकी गिनती 23 अगस्त 2025 तक होगी. SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की उम्र में छूट मिलेगी.
Physical fitness भी बहुत ज़रूरी है.
Physical Efficiency Test (PET) में male candidates को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि female candidates को 8.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.
इस भर्ती में selection कई चरणों में होगा. सबसे पहले आपका physical test (PST & PET) होगा. अगर आप इसे पास कर लेते हैं, तो आपको written exam के लिए बुलाया जाएगा.
Written exam में 100 सवाल होंगे, जिनके लिए 100 marks मिलेंगे और 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि कोई negative marking नहीं होगी.
इसके बाद trade test, documents verification और medical exam होगा.
नौकरी मिलने पर salary भी बहुत बढ़िया है. यह Pay Level 3 के हिसाब से ₹21,700 से लेकर ₹69,100 तक हो सकती है. आवेदन करने की आख़िरी तारीख 23 अगस्त 2025 है, तो जल्दी करें.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…