Odisha 10वीं सप्लीमेंट्री का Result आया, ऐसे करें चेक | Odisha Result
BSE Odisha Matric Supplementary Result 2025: ओडिशा बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. जो लोग supplementary exam दिए थे, उनका इंतज़ार अब खत्म हो गया है. Board of Secondary Education (BSE), ओडिशा ने Matric Supplementary और State Open School Certificate (SOSC) के result आज जारी कर दिए हैं. मैं आपको बताता हूँ कि आप अपना result कैसे देख सकते हैं और कौन-कौन सी बातें आपको ध्यान रखनी हैं.
BSE ओडिशा ने बताया है कि Matric supplementary exam का result आज 16 अगस्त 2025 को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. इस exam में कुल 3,232 छात्रों ने हिस्सा लिया था. Result आने के बाद, आप BSE की official websites पर जाकर अपना roll number डालकर result देख सकते हैं.
Result देखने के लिए एक नहीं बल्कि कई रास्ते हैं, ताकि वेबसाइट slow होने पर भी आपको कोई परेशानी न हो.
OR10 <Roll Number>
लिखकर 5676750 पर भेजना होगा.BSE
या Hi
लिखकर भेजें और instructions को follow करें.मुझे लगता है कि इन तरीकों से आपको result देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
जब आप अपना result देखेंगे तो उसमें कई ज़रूरी details होंगी.
अगर आप अपने marks से खुश नहीं हैं तो आप re-checking या re-evaluation के लिए भी apply कर सकते हैं. Re-checking की fees लगभग ₹100 per subject है, जबकि re-evaluation के लिए आपको ₹300 per subject देने होंगे. यह result provisional होगा. Original marksheet आपको बाद में अपने-अपने schools से मिल जाएगी. सभी छात्रों को मेरी तरफ से All the best!
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…