Odisha 10वीं सप्लीमेंट्री का Result आया, ऐसे करें चेक | Odisha Result

BSE Odisha Matric Supplementary Result 2025: ओडिशा बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. जो लोग supplementary exam दिए थे, उनका इंतज़ार अब खत्म हो गया है. Board of Secondary Education (BSE), ओडिशा ने Matric Supplementary और State Open School Certificate (SOSC) के result आज जारी कर दिए हैं. मैं आपको बताता हूँ कि आप अपना result कैसे देख सकते हैं और कौन-कौन सी बातें आपको ध्यान रखनी हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

आज दोपहर आ रहा है Result, यहाँ देखें

 

BSE ओडिशा ने बताया है कि Matric supplementary exam का result आज 16 अगस्त 2025 को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. इस exam में कुल 3,232 छात्रों ने हिस्सा लिया था. Result आने के बाद, आप BSE की official websites पर जाकर अपना roll number डालकर result देख सकते हैं.

 

Result देखने के आसान तरीके

 

Result देखने के लिए एक नहीं बल्कि कई रास्ते हैं, ताकि वेबसाइट slow होने पर भी आपको कोई परेशानी न हो.

  • Online: आप BSE की official websites bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर जाकर अपना roll number और date of birth डालकर result देख सकते हैं.
  • SMS: अगर internet slow है, तो आप अपने mobile से SMS भेजकर भी result पा सकते हैं. इसके लिए आपको OR10 <Roll Number> लिखकर 5676750 पर भेजना होगा.
  • WhatsApp: आप एक और आसान तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने WhatsApp से 7710058192 पर BSE या Hi लिखकर भेजें और instructions को follow करें.

मुझे लगता है कि इन तरीकों से आपको result देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

Read More  Rajasthan NEET UG Result 2025: Round 1 Allotment कल आएगा, जानें पूरी Details | NEET UG Result 2025

 

Result में कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी?

 

जब आप अपना result देखेंगे तो उसमें कई ज़रूरी details होंगी.

  • आपका नाम और roll number.
  • माता-पिता का नाम.
  • School का नाम.
  • Subject-wise marks.
  • Total marks और grade.
  • Pass या Fail का status.

अगर आप अपने marks से खुश नहीं हैं तो आप re-checking या re-evaluation के लिए भी apply कर सकते हैं. Re-checking की fees लगभग ₹100 per subject है, जबकि re-evaluation के लिए आपको ₹300 per subject देने होंगे. यह result provisional होगा. Original marksheet आपको बाद में अपने-अपने schools से मिल जाएगी. सभी छात्रों को मेरी तरफ से All the best!

 

Leave a Comment