BPSSC SI Prohibition Mains 2025 Admit Card : बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज़ कमीशन (BPSSC) की तरफ से सब-इंस्पेक्टर (Prohibition) Mains परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ये भर्ती Advt. No. 01/2025 के तहत निकली थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वो अब अपना एडमिट कार्ड BPSSC की official website bpssc.bihar.gov.in
से download कर सकते हैं. कुल 28 posts के लिए 560 उम्मीदवारों को इस Mains परीक्षा के लिए shortlist किया गया है.
Admit Card कैसे डाउनलोड करें
Admit Card download करने के लिए आपको BPSSC की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां, ‘SI Prohibition’ वाले section में आपको एडमिट कार्ड download करने का link मिल जाएगा. उस link पर click करने के बाद, आपको अपना registration number या mobile number और date of birth डालकर login करना होगा. login करते ही आपका एडमिट कार्ड screen पर दिख जाएगा. इसका एक printout निकालना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इसके बिना आपको exam center में entry नहीं मिलेगी. अगर किसी वजह से एडमिट कार्ड download नहीं हो रहा है, तो आप 29 अगस्त, 2025 तक पटना के BPSSC office जाकर डुप्लीकेट एडमिट कार्ड ले सकते हैं.
Mains परीक्षा की तारीख और समय
इस बार की Mains परीक्षा 31 अगस्त, 2025 (रविवार) को होगी. ये exam एक दिन में दो shifts में लिया जाएगा. हर पेपर के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. पहली shift सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जिसके लिए reporting time सुबह 8:30 बजे है. वहीं, दूसरी shift दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक है, और इसका reporting time दोपहर 1:00 बजे है. समय पर center पहुंचना बहुत जरूरी है. अगर आप reporting time के बाद पहुंचते हैं, तो हो सकता है आपको अंदर न जाने दिया जाए.
Exam का pattern क्या होगा.
Mains exam में दो paper होंगे, दोनों 200-200 marks के होंगे. Paper 1 General Hindi का होगा, जिसमें 100 सवाल होंगे. इसमें qualify होने के लिए 30% marks लाना ज़रूरी है. Paper 2 General Studies का होगा, जिसमें General Science, Civics, Indian History, Indian Geography, Maths, और Reasoning जैसे विषय शामिल होंगे और इसमें भी 100 सवाल होंगे. इन दोनों papers में negative marking भी होगी. हर गलत जवाब के लिए 0.2 marks काट लिए जाएंगे. इसलिए सवालों का जवाब सोच-समझकर ही देना है.
Exam के लिए कुछ जरूरी बातें.
Admit Card के साथ-साथ, आपको एक valid ID proof जैसे Aadhaar card, Voter ID card या driving license भी अपने साथ ले जाना होगा. Admit Card पर दी गई सभी instructions को अच्छे से पढ़ लें. अगर उसमें कोई भी गलती है, तो तुरंत BPSSC से संपर्क करें. मुझे लगता है कि आपकी तैयारी पूरी हो चुकी होगी, अब बस शांत दिमाग से exam देने की बारी है. मेरी तरफ से आप सबको बहुत-बहुत best of luck.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।