BPSC District Statistical Officer: अपना result देखें और जानें objection process | DSO Result
BPSC DSO AD Answer Key : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने District Statistical Officer (DSO) और Assistant Director (AD) की preliminary exam की provisional answer key जारी कर दी है. जिन लोगों ने ये exam दिया था, वो अब अपनी answers check कर सकते हैं. ये exam 3 अगस्त 2025 को हुआ था. इस भर्ती से कुल 47 पद भरे जाएंगे.
Answer key देखना बहुत आसान है. आपको बस BPSC की official website पर जाना है.
अगर आपको किसी भी answer पर कोई शक है या लगता है कि वो गलत है, तो आप अपनी आपत्ति (objection) दर्ज करा सकते हैं. हालांकि, अभी तक objection दर्ज कराने की तारीख और पूरा process BPSC ने जारी नहीं किया है. official notice में सिर्फ इतना ही बताया गया है कि इस बारे में जानकारी जल्दी ही दी जाएगी. मेरी सलाह है कि आप BPSC की official website को regularly check करते रहें. आम तौर पर, आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक खास format दिया जाता है और आपको अपने objection के साथ सही proof भी देना होता है. बिना proof के आपकी बात नहीं मानी जाएगी. तो, सही proof तैयार रखें और अगले notice का इंतजार करें.
Answer key से आप अपना score भी निकाल सकते हैं. इस exam में negative marking है. हर सही जवाब के लिए आपको 1 mark मिलेगा और हर गलत जवाब के लिए 0.25 mark काट लिया जाएगा. खाली छोड़े गए सवालों के लिए कोई mark नहीं काटा जाएगा.
तो, अब आप अपनी performance का अंदाजा लगा सकते हैं और आगे की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…
MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…
CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…