PM मोदी की नई घोषणा: अब BPSC समेत इन सभी exams की फीस सिर्फ ₹100 | BPSC Exam Fee
BPSC BSSC Exam Fee: बिहार के जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अब राज्य में होने वाली competitive exams की fees को बहुत कम कर दिया जाएगा. इस फैसले से BPSC, BSSC, BTSC और BPSSC जैसी परीक्षाओं की fees में बहुत बड़ा बदलाव आया है.
यह नया नियम खासकर उन उम्मीदवारों को फायदा पहुँचाएगा जो पैसों की कमी की वजह से form नहीं भर पाते थे.
इस बदलाव से पहले, हर exam की fees अलग-अलग थी और काफी ज़्यादा भी थी.
अब इन सब परीक्षाओं की fees घटाकर एक जैसी कर दी गई है. यह कदम सरकार का बहुत बड़ा फैसला है, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा युवा बिना किसी financial दबाव के सरकारी नौकरी के लिए apply कर सकेंगे.
यह फैसला बिहार सरकार की तरफ से युवाओं को सरकारी नौकरी में आगे बढ़ने का मौका देने की एक बड़ी कोशिश है. इस तरह के कदमों से सरकार युवाओं को प्रोत्साहन दे रही है और उन्हें पढ़ाई और नौकरी के लिए प्रेरित कर रही है. यह कदम बिहार में शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा संकेत है.
SAIL Medical Attendant Recruitment : जो लोग दसवीं पास हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी…
AIIMS Deoghar Senior Resident Recruitment : जो लोग medical field में हैं और एक अच्छी…
NEET PG 2025 Counselling : जो भी डॉक्टर भाई या बहन NEET PG 2025 exam…
SAIL Trainees Recruitment 2025: Ispat General Hospital में निकली 112 पदों पर भर्ती: सेल (SAIL)…
LIC HFL Apprenticeship 2025: बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन: LIC HFL यानी LIC…