×

BPSC ASO Exam Date 2025: BPSC असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की नई तारीख, तैयारी अभी से शुरू करें. | BPSC ASO Exam Date

BPSC Aso Exam Date 2025 Bihar Assistant Section Officer New Date 2

BPSC ASO Exam Date 2025 : BPSC Assistant Section Officer की तैयारी कर रहे candidates के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने जो ASO Exam की तारीख पहले निकाली थी, उसमें थोड़ा बदलाव कर दिया है. अगर आपने form भरा है तो ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

BPSC ASO Prelims की नई तारीख और क्यों हुआ बदलाव

 

पहले ये Exam 13 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन अब ये नई तारीख पर होगी. commission ने अपनी official website पर एक notification जारी करके बताया है कि अब ये Prelims Exam 10 सितंबर 2025 को कराई जाएगी. मुझे लगता है कि इस बदलाव से उन students को थोड़ा और time मिल गया है, जो आखिरी वक्त की तैयारी में लगे हैं. ये भी सुनने में आया है कि कुछ और exams की वजह से date में clash हो रहा था, इसलिए ये फैसला लिया गया.

 

Exam का Pattern और Syllabus क्या है?

 

इस Exam में दो मुख्य stages हैं- Prelims और Mains. Prelims Exam objective type का होगा, जिसमें कुल 150 questions होंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कोई negative marking नहीं है. Exam में तीन subject से सवाल आएंगे:

  • General Studies (सामान्य अध्ययन)
  • General Science and Mathematics (सामान्य विज्ञान और गणित)
  • Mental Ability Test (मानसिक क्षमता जाँच)

हर subject से 50-50 सवाल होंगे. ये सारी जानकारी आपको अपनी तैयारी को बेहतर plan करने में मदद करेगी.

 

Salary और Eligibility की जानकारी

 

जो भी candidate इस post के लिए qualify करेगा, उसकी salary Pay Level-7 के हिसाब से तय होगी. इसका pay scale ₹44,900 से लेकर ₹1,42,400 तक का है, और साथ में DA, HRA जैसे allowances भी मिलते हैं. बात अगर eligibility की करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduation की degree होनी चाहिए. उम्र की सीमा 21 से 37 साल है, जिसमें reserved category वालों को छूट दी गई है.

Read More  रांची चौकीदार रिजल्ट 2024: 251 उम्मीदवार हुए सफल, यहां देखें लिस्ट | Ranchi Watchman Result

तो दोस्तों, अपनी तैयारी में लगे रहें और बिल्कुल भी निराश न हों. बस ये ध्यान रखें कि 10 सितंबर की date final है और उसी के हिसाब से अपनी strategy बनाएं. हमें पूरी उम्मीद है कि आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और आपको कामयाबी मिलेगी. All the best!

 

Avatar photo

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

You May Have Missed