BPSC ASO Exam Date 2025 : BPSC ASO Exam की तैयारी कर रहे जितने भी candidates हैं, उन सबके लिए एक ज़रूरी Update है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने Assistant Section Officer (ASO) के लिए जो Prelims Exam होनी थी, उसकी नई तारीख बताई है. पहले ये Exam 13 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव हुआ है.
नई Exam Date और Selection Process क्या है.
अब जो latest खबर आई है, उसके हिसाब से ये Exam 10 सितंबर 2025 को होगी. commission ने अपनी official website पर इस बारे में notification भी दिया है. तो जो लोग इस exam का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अपनी तैयारी की planning अब इस नई date के हिसाब से करनी होगी. मुझे लगता है, ये बहुत अच्छा मौका है कि आप अपनी तैयारी को और मज़बूत कर लें.
Selection Process की बात करें तो ये तीन phases में होगा.
- Preliminary Examination: सबसे पहले prelims exam होगा जो सिर्फ qualifying nature का है.
- Main Examination: जो लोग prelims पास करेंगे, वो mains exam देंगे.
- Document Verification: Mains clear करने के बाद documents का verification होगा.
Exam का Pattern और Syllabus
BPSC ASO Prelims Exam objective type का होगा, जिसमें कुल 150 questions होंगे और हर सवाल 1 mark का होगा. इस exam के लिए आपको 2 घंटे 15 मिनट मिलेंगे. इसमें तीन मुख्य subject शामिल हैं.
- General Studies: 50 सवाल.
- General Science & Mathematics: 50 सवाल.
- Mental Ability Test: 50 सवाल.
Mains Exam में दो papers होंगे. Paper 1 General Hindi का होगा जिसमें 100 सवाल होंगे और ये सिर्फ qualify करने के लिए है. इसमें कम से कम 30% marks लाना ज़रूरी है. Paper 2 General Knowledge का होगा जिसमें 150 सवाल होंगे. ये तीन भागों में बंटा होगा: General Studies, General Science & Mathematics, और Mental Ability Test.
Salary और Eligibility Criteria
अगर salary की बात करें तो BPSC Assistant Section Officer की salary 7th Pay Commission के हिसाब से Level-7 की है. इसका pay scale ₹44,900 से लेकर ₹1,42,400 तक होता है. इसके साथ-साथ कई तरह के allowances भी मिलते हैं, जैसे Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), और Medical Benefits.
Eligibility की बात करें तो, इस post के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduation degree होनी चाहिए. उम्र की सीमा 21 से 37 साल है, जिसमें reserved categories को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
तो दोस्तों, अपनी तैयारी में लगे रहें और बिल्कुल भी निराश न हों. बस ये ध्यान रखें कि 10 सितंबर की date final है और उसी के हिसाब से अपनी strategy बनाएं. हमें पूरी उम्मीद है कि आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और आपको कामयाबी मिलेगी. All the best!

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।