बिहार में BPSC की नई भर्ती: 935 पदों पर मौका | BPSC Recruitment
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए बड़ी अच्छी खबर आई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने Assistant Education Development Officer (AEDO) के लिए 935 पदों पर भर्ती निकाली है. ये मौका ऐसे ग्रेजुएट लोगों के लिए है जो बिहार में नौकरी की तलाश में हैं. इस वैकेंसी में खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए आपको B.Ed या TET की जरूरत नहीं है. सीधे ग्रेजुएट डिग्री वाले लोग भी अप्लाई कर सकते हैं. Application Process 27 August, 2025 से शुरू हो जाएगा और 26 September, 2025 तक चलेगा.
इस भर्ती में कुल 935 पोस्ट हैं. इनमें महिलाओं के लिए भी खास तौर पर 319 पद रिजर्व रखे गए हैं. अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से भी सीटें बांटी गई हैं. यह रही पदों की पूरी जानकारी:
कैटेगरी | कुल पद | महिलाओं के लिए |
UR (अनारक्षित) | 264 | 93 |
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) | 94 | 32 |
SC (अनुसूचित जाति) | 150 | 52 |
ST (अनुसूचित जनजाति) | 15 | 05 |
EBC (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) | 168 | 58 |
BC (पिछड़ा वर्ग) | 113 | 38 |
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं | — | 41 |
कुल | 935 | 319 |
जो लोग इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं, ज्यादा से ज्यादा उम्र की सीमा कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है. जैसे, UR (Male) के लिए 37 साल तक, BC और EBC (Male और Female) और UR (Female) के लिए 40 साल तक, और SC/ST (Male और Female) के लिए 42 साल तक की उम्र रखी गई है. आपको किसी भी मान्यता प्राप्त University से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का Selection एक लिखित परीक्षा और फिर Document Verification के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में तीन Paper होंगे, और हर Paper 100 नंबर का होगा, जिसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा.
इस पोस्ट के लिए शुरुआती Salary ₹29,200 होगी, जो Pay Level-5 के हिसाब से है. Application Fee ₹100 तय की गई है, लेकिन अगर आप Aadhaar Card नहीं लगाते हैं तो ₹200 का Biometric Fee भी देना होगा. इस तरह आपको पता चलता है कि ये एक अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी है जिसमें योग्यता भी ज्यादा मुश्किल नहीं है.
आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी Documents भी तैयार रखने होंगे. इनकी एक पूरी लिस्ट यहाँ दी गई है ताकि आपको कोई दिक्कत न हो:
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
RRB Section Controller Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए…
ICSI CS June 2025 Result: कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए…
Jammu Kashmir Naib Tehsildar Recruitment Controversy: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी के लिए एक छोटा-सा विज्ञापन…
RRB Group D Exam Update: दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि रेलवे में…
ICSI CS June Result 2025: जो लोग ICSI CS June 2025 का इम्तिहान दिए हैं,…
UPSC Recruitment 2025: UPSC में 84 पदों पर भर्ती, ऐसे करें Apply और जानें सारी…