×

बिहार में BPSC की नई भर्ती: 935 पदों पर मौका | BPSC Recruitment

BPSC Aedo Recruitment 2025 Bihar Sarkari Naukri

BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए बड़ी अच्छी खबर आई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने Assistant Education Development Officer (AEDO) के लिए 935 पदों पर भर्ती निकाली है. ये मौका ऐसे ग्रेजुएट लोगों के लिए है जो बिहार में नौकरी की तलाश में हैं. इस वैकेंसी में खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए आपको B.Ed या TET की जरूरत नहीं है. सीधे ग्रेजुएट डिग्री वाले लोग भी अप्लाई कर सकते हैं. Application Process 27 August, 2025 से शुरू हो जाएगा और 26 September, 2025 तक चलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुल पद और किसको कितना फायदा

 

इस भर्ती में कुल 935 पोस्ट हैं. इनमें महिलाओं के लिए भी खास तौर पर 319 पद रिजर्व रखे गए हैं. अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से भी सीटें बांटी गई हैं. यह रही पदों की पूरी जानकारी:

कैटेगरी कुल पद महिलाओं के लिए
UR (अनारक्षित) 264 93
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) 94 32
SC (अनुसूचित जाति) 150 52
ST (अनुसूचित जनजाति) 15 05
EBC (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) 168 58
BC (पिछड़ा वर्ग) 113 38
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं 41
कुल 935 319

 

Eligibility और उम्र की सीमा

File:Bihar Public Service commission.jpg - Wikimedia Commons

जो लोग इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं, ज्यादा से ज्यादा उम्र की सीमा कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है. जैसे, UR (Male) के लिए 37 साल तक, BC और EBC (Male और Female) और UR (Female) के लिए 40 साल तक, और SC/ST (Male और Female) के लिए 42 साल तक की उम्र रखी गई है. आपको किसी भी मान्यता प्राप्त University से ग्रेजुएट होना जरूरी है.

Read More  CAT 2025: MBA का सपना होगा पूरा, रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स | CAT 2025 Registration

 

कैसे होगा Selection और Exam Pattern

 

इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का Selection एक लिखित परीक्षा और फिर Document Verification के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में तीन Paper होंगे, और हर Paper 100 नंबर का होगा, जिसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा.

  • पहला Paper (100 अंक): इसमें English और Hindi भाषा से जुड़े सवाल होंगे.
  • दूसरा Paper (100 अंक): ये General Studies पर आधारित होगा.
  • तीसरा Paper (100 अंक): इसमें आपकी General Aptitude को जांचा जाएगा.सबसे अच्छी बात ये है कि परीक्षा के दौरान कुछ खास किताबें भी आप साथ ले जा सकते हैं.

 

सैलरी और आवेदन का खर्च

 

इस पोस्ट के लिए शुरुआती Salary ₹29,200 होगी, जो Pay Level-5 के हिसाब से है. Application Fee ₹100 तय की गई है, लेकिन अगर आप Aadhaar Card नहीं लगाते हैं तो ₹200 का Biometric Fee भी देना होगा. इस तरह आपको पता चलता है कि ये एक अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी है जिसमें योग्यता भी ज्यादा मुश्किल नहीं है.

आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी Documents भी तैयार रखने होंगे. इनकी एक पूरी लिस्ट यहाँ दी गई है ताकि आपको कोई दिक्कत न हो:

  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • Graduation की मार्कशीट और डिग्री
  • Caste Certificate (अगर लागू हो तो)
  • Domicile Certificate (बिहार का निवास प्रमाण पत्र)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर

 

https://www.youtube.com/watch?v=VN6-l62yk0I

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

You May Have Missed