BPSC AEDO Recruitment 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने उन नौजवानों के लिए एक बड़ा मौका दिया है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. BPSC ने Assistant Education Development Officer (AEDO) के 935 पदों पर भर्ती के लिए एक official notification जारी किया है. मुझे पता है कि आप सब इस खबर का इंतजार कर रहे थे. अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और आप इसके लिए apply कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे apply करने की तारीख, eligibility, और बाकी जरूरी बातें मैं आपको यहां बताऊंगा.
Online apply करने का तरीका और फीस
इस भर्ती के लिए online apply करने का process 27 August, 2025 से शुरू होगा और 26 September, 2025 तक चलेगा. apply करने के लिए आपको BPSC की official website bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. वहां पहले आपको registration करना होगा, फिर form भरकर documents upload करने होंगे और आखिर में online fee जमा करनी होगी. सबसे अच्छी बात यह है कि इस post के लिए application fee बहुत ही कम रखी गई है.
- सभी candidates के लिए application fee ₹100 है.
- अगर आप form में अपना Aadhaar number नहीं देते हैं, तो आपको biometric verification के लिए ₹200 की extra fee देनी होगी.
क्या है eligibility और age limit?
इस post के लिए apply करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduation की degree होनी चाहिए. अगर आप graduation कर चुके हैं तो आप इसके लिए eligible हैं.
- Age limit की बात करें तो, आपकी उम्र 1 May, 2025 तक 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.
- जो OBC/EBC category के हैं, उनके लिए ऊपरी age limit 40 साल है.
- SC/ST category के candidates को 42 साल तक की छूट मिलेगी.
Exam pattern और syllabus
Selection के लिए आपको written exam देना होगा, जिसमें तीन papers होंगे और सभी objective type होंगे. एक बहुत जरूरी बात यह है कि गलत जवाब देने पर 1/3rd negative marking भी होगी.
- Paper 1 (General Language): यह सिर्फ qualifying है, इसमें 30 marks की English और 70 marks की Hindi होगी. आपको दोनों में कम से कम 30% marks लाना जरूरी है.
- Paper 2 (General Studies): इसमें Indian History, Geography, Indian Polity, Science और Current Affairs जैसे topics से सवाल पूछे जाएंगे.
- Paper 3 (General Aptitude): इसमें Maths और Reasoning के सवाल होंगे, जैसे Number System, Percentage, Profit & Loss, Time & Work और logical reasoning.
Merit list Paper 2 और Paper 3 के marks के आधार पर ही बनेगी.
Selection process और salary
इस भर्ती में selection के लिए कुछ stages हैं. पहले written exam होगा. उसके बाद जो लोग written exam clear करेंगे, उनका interview और document verification होगा. इसके बाद एक medical test भी होगा. चुने हुए candidates को pay level 5 के हिसाब से वेतन मिलेगा. इसका pay scale Rs. 29,200 से Rs. 92,300 तक है. इसमें और भी कई allowances भी शामिल होते हैं, जिससे आपकी salary काफी अच्छी बनेगी.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।