BPSC 71st CCE Exam Date 2025: BPSC ने 71वीं परीक्षा की तारीख में किया बदलाव, जानें नया Schedule. | BPSC 71st CCE Exam

BPSC 71st CCE Exam Date 2025 : BPSC की तैयारी कर रहे हमारे दोस्तों के लिए एक बहुत ही जरूरी update आई है. Bihar Public Service Commission (BPSC) ने 71st Combined Competitive Examination (CCE) की Prelims Exam की तारीख में बदलाव किया है. जो भी candidates इस exam का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए ये खबर जानना बहुत जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

BPSC 71st CCE की नई Exam Date और Vacancies

 

पहले इस exam की तारीख 10 सितंबर 2025 तय हुई थी, लेकिन अब इसे बदलकर आगे बढ़ा दिया गया है. commission ने एक notification जारी करके बताया है कि administrative reasons की वजह से ये exam अब 13 सितंबर 2025 को होगा. मुझे लगता है कि ये एक अच्छी बात है, क्योंकि अब आपके पास तैयारी के लिए कुछ दिन और मिल गए हैं.

इस बार BPSC ने कुल 1264 vacancies निकाली हैं. ये पहले 1250 थीं, जिसमें DSP जैसी कुछ और posts को बाद में जोड़ा गया. इसमें Sub-Divisional Officer, Deputy Superintendent of Police (DSP), Financial Administrative Officer जैसी कई बढ़िया posts शामिल हैं.

 

Exam का Pattern और Negative Marking

 

71st CCE का selection process तीन चरणों में होता है- Prelims, Mains और Interview. Prelims Exam objective type का होगा, जिसमें कुल 150 सवाल होंगे और हर सवाल 1 mark का होगा. इसमें 1/3 negative marking भी है, यानी हर गलत जवाब पर आपके marks कटेंगे. इसलिए, सोच-समझकर ही जवाब दें.

Mains Exam में पांच papers होंगे, जिनमें से कुछ qualifying nature के हैं:

  • General Hindi (100 marks, सिर्फ qualify करने के लिए)
  • General Studies Paper 1 (300 marks)
  • General Studies Paper 2 (300 marks)
  • Essay (300 marks)
  • Optional Subject (100 marks, objective type और qualify करने के लिए)
Read More  NEET और JEE की तैयारी कैसे करें? | NEET JEE Preparation

Final merit list General Studies के दो papers और Essay के marks मिलाकर बनेगी.

 

Salary और Eligibility Criteria

 

अगर आप इस exam को clear कर लेते हैं तो आपकी salary बहुत अच्छी होगी. posts के हिसाब से pay level 7 और pay level 9 की salary मिलती है. Level 9 की posts (जैसे DSP) के लिए monthly salary करीब ₹61,500 से ₹72,000 तक होती है. इसके साथ DA, HRA और दूसरे allowances भी मिलते हैं.

Eligibility की बात करें तो, किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduation की degree होनी चाहिए. उम्र की सीमा 1 अगस्त 2025 तक कम से कम 21 साल होनी चाहिए. अधिकतम उम्र में category के हिसाब से छूट मिलती है:

  • General Male: 37 साल तक
  • General Female और OBC Male/Female: 40 साल तक
  • SC/ST Male/Female: 42 साल तक

अपनी तैयारी को final touch दें और बिना किसी tension के exam दें. नई तारीख के हिसाब से अपनी planning करें और पूरी मेहनत से तैयारी में लग जाएं. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. All the best!

 

Leave a Comment