बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का मौका: LBO एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड | BOB LBO Admit Card
BOB LBO Admit Card 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने Bank of Baroda में Local Bank Officer (LBO) के लिए apply किया था, उनके लिए एक बड़ी खबर है. Bank of Baroda ने इस भर्ती के लिए admit card जारी कर दिया है. जैसा कि आपको पता है, ये एक बहुत जरूरी document है, जिसके बिना आपको exam hall में entry नहीं मिलेगी. तो चलिए, आपको बताते हैं कि इसे कैसे download करना है और exam में क्या-क्या stages होंगी.
BOB LBO Admit Card: Download करने का तरीका और Exam Dates
Admit card सिर्फ online ही download किया जा सकता है. Bank of Baroda इसे post से नहीं भेजता है. आपको नीचे दिए गए तरीके से अपना admit card download करना होगा.
- सबसे पहले, आपको Bank of Baroda की bankofbaroda.in पर जाना होगा.
- इसके बाद इस link पर जाएँ:
https://www.bankofbaroda.in/career
- ‘Current Opportunities’ में आपको ‘Recruitment of Local Bank Officers’ का link मिलेगा.
- वहां ‘Admit Card Download’ link पर click करें.
- नई window में अपना registration number/roll number और password/date of birth डालें.
- ये details डालते ही आपका admit card आपकी screen पर आ जाएगा.
Admit card download करने के बाद, इसका एक printout जरूर निकाल लें. इसे exam center पर लेकर जाना जरूरी है. BOB LBO का online exam 6 September 2025 (Saturday) को होगा.
BOB LBO Exam Pattern: Marks और Timing
Online Test में 4 sections होंगे, हर एक के लिए 30 questions और 30 marks होंगे.
Subject | No. of Questions | Marks | Duration |
English Language | 30 | 30 | 30 minutes |
Banking Knowledge | 30 | 30 | 30 minutes |
General / Economic Awareness | 30 | 30 | 30 minutes |
Reasoning Ability & Quantitative Aptitude | 30 | 30 | 30 minutes |
Total | 120 | 120 | 120 minutes |
ध्यान रखें, English को छोड़कर बाकी sections English और Hindi दोनों भाषाओं में होंगे. हर गलत जवाब के लिए 0.25 marks कटेंगे.
Selection Process और दूसरी जरूरी Stages
Online exam के बाद, selection process में कई stages हैं. इन्हें qualify करना बहुत जरूरी है:
- Psychometric Test: यह एक assessment है, जिसमें आपकी personality और बैंक के काम करने के तरीके से आपकी compatibility देखी जाएगी. ये एक qualifying round है.
- Language Proficiency Test (LPT): आपने जिस state के लिए apply किया है, वहां की local language (पढ़ना, लिखना और बोलना) में आपकी skills चेक की जाएंगी.
- Group Discussion (GD)/Personal Interview (PI): आखिरी stage में आपका Group Discussion और Personal Interview होगा. इसमें पास होने के लिए General candidates को कम से कम 60% और Reserved category को 55% marks लाने होंगे. Final selection इन सभी rounds में आपके performance के आधार पर होगा.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.