Categories: Job

बिहार टीचर भर्ती: STET परीक्षा पास करने का आखिरी मौका, जानें पूरी प्रक्रिया | Bihar Teacher Bharti

Bihar STET 2025 registration: बिहार में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने STET 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो लोग 9वीं से 12वीं तक के टीचर बनना चाहते हैं, उनके लिए यह परीक्षा पास करना ज़रूरी होता है. रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं और इसके लिए सिर्फ कुछ ही दिन मिलेंगे.

 

जरूरी तारीखें और फीस का हिसाब

 

सबसे पहले तो आपको कुछ खास तारीखों का ध्यान रखना होगा.

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 11 सितंबर 2025
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख: 19 सितंबर 2025
  • परीक्षा की तारीखें: 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025
  • रिजल्ट आने की तारीख: 1 नवंबर 2025

अगर फीस की बात करें, तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन-सा पेपर दे रहे हैं और आपकी कैटेगरी क्या है.

  • General/OBC/EWS कैटेगरी:
    • एक पेपर के लिए: 960 रुपये
    • दोनों पेपर के लिए: 1440 रुपये
  • SC/ST/PwD कैटेगरी:
    • एक पेपर के लिए: 760 रुपये
    • दोनों पेपर के लिए: 1140 रुपये

यह फीस सिर्फ ऑनलाइन ही जमा की जा सकती है.

 

पेपर का पैटर्न, सिलेबस और पास होने के लिए जरूरी मार्क्स

STET की परीक्षा में दो पेपर होते हैं – पेपर 1 (9वीं-10वीं के टीचरों के लिए) और पेपर 2 (11वीं-12वीं के टीचरों के लिए). दोनों ही पेपर 150 नंबर के होते हैं और 150 सवाल पूछे जाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, यानी गलत जवाब देने पर नंबर नहीं कटेंगे. परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में ढाई घंटे की होती है.

पेपर का बंटवारा कुछ ऐसे होता है:

  • 100 सवाल: ये आपके चुने हुए सब्जेक्ट से आते हैं, जैसे हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स या साइंस.
  • 50 सवाल: ये ‘शिक्षण कला और अन्य योग्यता’ (Teaching and Other Skills) से पूछे जाते हैं. इसमें सामान्य ज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, गणित की समझ और लॉजिकल रीजनिंग जैसे सवाल शामिल होते हैं.

परीक्षा पास करने के लिए हर कैटेगरी के लिए एक Minimum Qualifying Mark तय किया गया है. अगर आपके इतने या इससे ज्यादा नंबर आते हैं, तो ही आप पास माने जाएंगे.

कैटेगरी पास होने के लिए जरूरी प्रतिशत 150 में से ज़रूरी नंबर
General 50% 75
BC 45.5% 68.25
EBC 42.5% 63.75
SC/ST/दिव्यांग/महिला 40% 60

 

आवेदन करने के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे.

 

फॉर्म भरने से पहले ही अपने सारे जरूरी कागज़ात तैयार कर लें, ताकि बाद में कोई दिक्कत न आए.

  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और B.Ed. के सर्टिफिकेट और मार्कशीट.
  • पहचान पत्र: आधार कार्ड या कोई और सरकारी पहचान पत्र.
  • जाति और निवास प्रमाण पत्र: अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी से हैं, तो ये प्रमाण पत्र जरूरी होंगे. खासकर यह ध्यान रखें कि अगर आप विवाहित महिला हैं और आरक्षण का फायदा लेना चाहती हैं, तो आपका जाति प्रमाण पत्र आपके पिता के नाम और पते से जारी होना चाहिए, पति के नाम से नहीं.
  • फोटो और सिग्नेचर: आपकी हाल की पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर की स्कैंड कॉपी.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID: एक चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, जिस पर OTP और बाकी जानकारी आ सके.

 

STET परीक्षा: बिहार में शिक्षक बनने का सबसे पहला कदम

 

अगर आप सोच रहे हैं कि यह परीक्षा क्यों ज़रूरी है, तो मैं आपको बता दूं कि यह सिर्फ एक क्वालिफाइंग एग्जाम है. इसका सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही आप बिहार में होने वाली बड़ी टीचर भर्ती (जैसे BPSC TRE-4) के लिए आवेदन कर पाएंगे. इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम होती है, यानी इसे एक बार पास करने के बाद आपको दोबारा परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. इसलिए यह मौका बहुत अहम है, इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए.

 

फॉर्म कैसे भरें और जरूरी लिंक्स

यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है.

  1. सबसे पहले, BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. वहां ‘Apply Online for Bihar STET 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपनी ज़रूरी जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें.
  4. इसके बाद आपको एक यूजर ID और पासवर्ड मिलेगा, जिससे आप लॉग इन कर पाएंगे.
  5. फॉर्म में अपनी बाकी जानकारी भरें और सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  6. आखिर में, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  7. फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
Harsh Dubey

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

Recent Posts

NHPC में इंजीनियर के 248 पदों पर बंपर भर्ती, लाखों में सैलरी | NHPC Recruitment

NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…

14 hours ago

IB में 849 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए मौका | IB Recruitment

IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…

17 hours ago

IIT Gandhinagar में निकली भर्ती, सिर्फ लड़कियों के लिए सुनहरा मौका | IIT Gandhinagar JRF

IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…

19 hours ago

LIC में 841 पदों पर बंपर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका | LIC AAO Recruitment

LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…

20 hours ago

MCGM में फार्मासिस्ट और क्लर्क की भर्ती, 123 पदों पर मौका | MCGM Recruitment

MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…

21 hours ago

CEL में 46 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए मौका | CEL Recruitment

CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…

21 hours ago