बिहार टीचर भर्ती: STET परीक्षा पास करने का आखिरी मौका, जानें पूरी प्रक्रिया | Bihar Teacher Bharti
Bihar STET 2025 registration: बिहार में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने STET 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो लोग 9वीं से 12वीं तक के टीचर बनना चाहते हैं, उनके लिए यह परीक्षा पास करना ज़रूरी होता है. रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं और इसके लिए सिर्फ कुछ ही दिन मिलेंगे.
सबसे पहले तो आपको कुछ खास तारीखों का ध्यान रखना होगा.
अगर फीस की बात करें, तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन-सा पेपर दे रहे हैं और आपकी कैटेगरी क्या है.
यह फीस सिर्फ ऑनलाइन ही जमा की जा सकती है.
STET की परीक्षा में दो पेपर होते हैं – पेपर 1 (9वीं-10वीं के टीचरों के लिए) और पेपर 2 (11वीं-12वीं के टीचरों के लिए). दोनों ही पेपर 150 नंबर के होते हैं और 150 सवाल पूछे जाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, यानी गलत जवाब देने पर नंबर नहीं कटेंगे. परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में ढाई घंटे की होती है.
पेपर का बंटवारा कुछ ऐसे होता है:
परीक्षा पास करने के लिए हर कैटेगरी के लिए एक Minimum Qualifying Mark तय किया गया है. अगर आपके इतने या इससे ज्यादा नंबर आते हैं, तो ही आप पास माने जाएंगे.
कैटेगरी | पास होने के लिए जरूरी प्रतिशत | 150 में से ज़रूरी नंबर |
General | 50% | 75 |
BC | 45.5% | 68.25 |
EBC | 42.5% | 63.75 |
SC/ST/दिव्यांग/महिला | 40% | 60 |
फॉर्म भरने से पहले ही अपने सारे जरूरी कागज़ात तैयार कर लें, ताकि बाद में कोई दिक्कत न आए.
अगर आप सोच रहे हैं कि यह परीक्षा क्यों ज़रूरी है, तो मैं आपको बता दूं कि यह सिर्फ एक क्वालिफाइंग एग्जाम है. इसका सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही आप बिहार में होने वाली बड़ी टीचर भर्ती (जैसे BPSC TRE-4) के लिए आवेदन कर पाएंगे. इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम होती है, यानी इसे एक बार पास करने के बाद आपको दोबारा परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. इसलिए यह मौका बहुत अहम है, इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए.
यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है.
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…
MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…
CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…