बिहार पुलिस SI भर्ती 2025: योग्यता, एग्जाम पैटर्न और सैलरी | Bihar Police SI

Bihar Police SI Notification 2025: बिहार में पुलिस Sub-Inspector (SI) बनने का सपना देखने वाले नौजवानों के लिए एक शानदार ख़बर आई है. Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने SI की भर्ती के लिए official notification जारी कर दिया है. ये उन 1799 पदों के लिए भर्ती है जिसका इंतज़ार बहुत से लोग कर रहे थे. यह नौकरी सिर्फ़ एक job नहीं, बल्कि वर्दी पहनकर अपने राज्य की सेवा करने का एक सुनहरा मौक़ा है. इस post में, मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी हर ज़रूरी detail बताऊंगा ताकि आप कोई भी जानकारी miss न करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

बिहार पुलिस SI भर्ती 2025: कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए apply करने से पहले, आपको कुछ ज़रूरी eligibility criteria पूरे करने होंगे.

  • Education: किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduation की degree होना ज़रूरी है.
  • Age Limit: आपकी उम्र 1 August 2025 को कम से कम 20 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 37 साल होनी चाहिए. Reserved categories को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट मिलेगी.

यह जानकारी मिली है कि भर्ती 1799 पदों के लिए है, लेकिन कुछ और sources में यह संख्या कम बताई गई है, इसलिए आप official notification को एक बार ज़रूर check कर लें ताकि कोई शक न रहे.

https://bpssc.bih.nic.in/

 

BPSSC SI Exam Pattern 2025: Prelims और Mains का पूरा सिलेबस

 

इस भर्ती में select होने के लिए आपको लिखित परीक्षा के दो stages से गुज़रना होगा: Prelims और Mains. दोनों exams में negative marking है, जहाँ हर ग़लत जवाब पर 0.2 marks कटेंगे.

Read More  IB Security Assistant Executive: सरकारी नौकरी का आखिरी मौका, 4987 पदों पर भर्ती | IB Job Last Date

Preliminary Exam (Prelims)

  • इसमें एक paper होता है जिसमें 100 questions होते हैं.
  • Paper 200 marks का होता है और इसे हल करने के लिए 2 घंटे मिलते हैं.
  • Subjects: General Knowledge और Current Affairs.

Main Exam (Mains)

  • इसमें दो papers होते हैं. दोनों 200-200 marks के होते हैं.
  • Paper 1: General Hindi: इसमें 100 questions होते हैं और यह सिर्फ़ qualifying nature का होता है. आपको इसमें कम से कम 30% marks लाने ज़रूरी हैं.
  • Paper 2: General Studies: इसमें 100 questions होते हैं. इसमें मिलने वाले marks से आपकी final merit list बनती है.
    • Subjects: General Science, Indian History, Indian Geography, Civics, Mathematics, और Reasoning.

 

SI बनने के लिए Physical Eligibility क्या है?

 

अगर आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको physical tests के लिए तैयार रहना होगा.

Test Male Candidates Female Candidates
Running 1 mile in 6 minutes 30 seconds 1 km in 6 minutes
High Jump Minimum 4 feet Minimum 3 feet
Long Jump Minimum 12 feet Minimum 9 feet
Shot Put 16 pound ball, 16 feet throw 12 pound ball, 10 feet throw

इसके अलावा, Physical Standard Test में height और chest भी मापी जाती है.

  • Height:
    • Male: 165 cm (General/OBC), 160 cm (SC/ST/EBC).
    • Female: 155 cm (all categories).
  • Chest (Male):
    • Without expansion: 81 cm (General/OBC), 79 cm (SC/ST).
    • With expansion: 86 cm (General/OBC), 84 cm (SC/ST).
  • Weight (Female):
    • Minimum 48 kg.

मेरी तरफ़ से एक सलाह है कि आप अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दें, क्योंकि यह एक competitive exam है और इसमें कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है. लिखित परीक्षा के साथ-साथ अपनी physical fitness पर भी ध्यान दें. यह मौक़ा बार-बार नहीं आता, इसलिए इसे पूरी लगन से पकड़ लें.

Read More  UPSC Recruitment 2025: 200 से ज़्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन | UPSC Jobs

 

Leave a Comment