सरकारी D.El.Ed कॉलेज कैसे मिलेगा? | Bihar D.El.Ed Cutoff
D.El.Ed Exam 2025: Bihar D.El.Ed का इम्तिहान देने वाले साथियों, कैसा रहा आपका पेपर. मुझे पता है आप लोग पेपर खत्म होने के बाद यही सोच रहे होंगे कि अब आगे क्या होगा, पेपर कैसा आया था, कितने नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज मिल सकता है. चलिए, मैं आपको इस बारे में कुछ ज़रूरी बातें बताता हूँ.
बिहार D.El.Ed का जो Entrance Exam अभी हुआ है, ज्यादातर बच्चों से बात करने पर पता चला कि पेपर कुल मिलाकर ठीक-ठाक था. ना बहुत ज्यादा मुश्किल और ना ही एकदम आसान. जो लोग अच्छे से तैयारी करके गए थे, उनके लिए ये पेपर Manageable था. First Shift में Hindi सबसे आसान और ज्यादा scoring section था, जबकि English थोड़ी मुश्किल आई थी. कुछ बच्चों को गणित के सवाल भी थोड़े पेचीदा लगे, पर घबराने की कोई बात नहीं. Overall, paper का level Moderate था. अगर आपने 85 से 95 सवाल भी सही किए हैं तो ये एक अच्छा attempt माना जाएगा.
अगर आपको अभी तक Paper Pattern के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी, तो मैं आपको बताता हूँ कि पेपर में किस तरह के सवाल आए थे और किस subject से कितने सवाल थे.
Subjects | Questions | Marks |
General Hindi / Urdu | 25 | 25 |
Mathematics | 25 | 25 |
Science | 20 | 20 |
Social Studies | 20 | 20 |
General English | 20 | 20 |
Logical & Analytical Reasoning | 10 | 10 |
Total | 120 | 120 |
पूरा पेपर 120 नंबर का था और अच्छी बात ये है कि इसमें कोई negative marking नहीं थी. हर सही जवाब के लिए आपको एक number मिला.
जिन लोगों का पेपर अभी बाकी है, उनके लिए कुछ Topics जानना बहुत जरूरी है.
अगर आपका पेपर अभी बाकी है, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें.
Paper खत्म होने के बाद सबको अपनी Answer Key का इंतजार रहता है ताकि वो अपने Number का अंदाजा लगा सकें. Board जल्द ही अपनी Official Answer Key release करेगा. उम्मीद है कि ये exam के कुछ दिनों बाद ही आ जाएगी. आप Official Answer Key से अपने answers मिलाकर अपने marks का अंदाज़ा लगा सकते हैं.
अगर मुझे Exam Analysis, Answer Key या Cut-off से जुड़ी कोई और नई जानकारी मिलेगी तो मैं आपको जरूर बताऊँगा. फिलहाल आप अपने अगले कदम की तैयारी कीजिए.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
DSSSB Assistant Superintendent Result 2025: DSSSB की परीक्षा देने वाले मेरे साथियों, आपके लिए एक…
ICAI CA Foundation Admit Card 2025: CA Foundation का इम्तिहान देने वाले मेरे साथियों, मुझे…
AIIMS Nagpur Recruitment 2025: एम्स नागपुर में नौकरी की तलाश कर रहे मेरे साथियों, आपके…
DTU Result 2025: DTU के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मुझे पता है कि आप…
Gujarat NEET UG Counselling 2025: NEET का इम्तिहान देने वाले मेरे सारे साथियों, गुजरात में…
Railway Apprentice Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, और खासकर…