×

सरकारी D.El.Ed कॉलेज कैसे मिलेगा? | Bihar D.El.Ed Cutoff

Bihar Deled Exam 2025 Cutoff Details

D.El.Ed Exam 2025: Bihar D.El.Ed का इम्तिहान देने वाले साथियों, कैसा रहा आपका पेपर. मुझे पता है आप लोग पेपर खत्म होने के बाद यही सोच रहे होंगे कि अब आगे क्या होगा, पेपर कैसा आया था, कितने नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज मिल सकता है. चलिए, मैं आपको इस बारे में कुछ ज़रूरी बातें बताता हूँ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

पेपर का हालचाल और कैसा था मुश्किल या आसान?

 

बिहार D.El.Ed का जो Entrance Exam अभी हुआ है, ज्यादातर बच्चों से बात करने पर पता चला कि पेपर कुल मिलाकर ठीक-ठाक था. ना बहुत ज्यादा मुश्किल और ना ही एकदम आसान. जो लोग अच्छे से तैयारी करके गए थे, उनके लिए ये पेपर Manageable था. First Shift में Hindi सबसे आसान और ज्यादा scoring section था, जबकि English थोड़ी मुश्किल आई थी. कुछ बच्चों को गणित के सवाल भी थोड़े पेचीदा लगे, पर घबराने की कोई बात नहीं. Overall, paper का level Moderate था. अगर आपने 85 से 95 सवाल भी सही किए हैं तो ये एक अच्छा attempt माना जाएगा.

 

पेपर का पैटर्न और मार्किंग स्कीम

 

अगर आपको अभी तक Paper Pattern के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी, तो मैं आपको बताता हूँ कि पेपर में किस तरह के सवाल आए थे और किस subject से कितने सवाल थे.

Subjects Questions Marks
General Hindi / Urdu 25 25
Mathematics 25 25
Science 20 20
Social Studies 20 20
General English 20 20
Logical & Analytical Reasoning 10 10
Total 120 120

पूरा पेपर 120 नंबर का था और अच्छी बात ये है कि इसमें कोई negative marking नहीं थी. हर सही जवाब के लिए आपको एक number मिला.

Read More  आईये आपका CA का सपना साकार करें: ICAI CA फाउंडेशन एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी | ICAI CA Admit Card

 

तैयारी के लिए जरूरी Topics

 

जिन लोगों का पेपर अभी बाकी है, उनके लिए कुछ Topics जानना बहुत जरूरी है.

  • हिंदी/उर्दू: संधि, समास, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, और वाक्य शुद्धि पर ध्यान दें.
  • गणित: Algebra, Trigonometry, Statistics और Profit & Loss से जुड़े सवाल जरूर देखें.
  • English: Grammatical items, idioms and phrases, और Punctuation पर खास ध्यान दें.
  • Reasoning: Series, Blood Relations, Direction और Venn Diagram के सवाल बहुत आए थे.
  • Science: Physics में Force, Motion और Energy के topics, और Biology में Plant and Animal Reproduction जैसे topics बहुत जरूरी हैं.

किन-किन बातों का ध्यान रखना है?

 

अगर आपका पेपर अभी बाकी है, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें.

  • सबसे पहले, Time से 90 minute पहले अपने Exam Centre पर पहुंच जाइए. गेट 30 minute पहले बंद हो जाएगा और उसके बाद किसी को Entry नहीं मिलेगी.
  • अपने साथ Bihar D.El.Ed का Admit Card, एक original Photo ID जैसे Aadhaar Card या Voter ID Card, और passport size photo जरूर लेकर जाएं. इसके बिना आपको दिक्कत हो सकती है.
  • ये एग्जाम Computer Based Test (CBT) है, तो कंप्यूटर पर practice कर लीजिए.
  • एक और बात, जैसा कि मुझे पता चला है, इस exam में कोई negative marking नहीं है, तो बेफिक्र होकर सारे 120 सवाल attempt कीजिए.

 

Answer Key कब आएगी और आगे क्या होगा?

 

Paper खत्म होने के बाद सबको अपनी Answer Key का इंतजार रहता है ताकि वो अपने Number का अंदाजा लगा सकें. Board जल्द ही अपनी Official Answer Key release करेगा. उम्मीद है कि ये exam के कुछ दिनों बाद ही आ जाएगी. आप Official Answer Key से अपने answers मिलाकर अपने marks का अंदाज़ा लगा सकते हैं.

Read More  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन की नई लिस्ट जारी, देखें कटऑफ और काउंसलिंग की पूरी जानकारी | AU Cutoff 2025

अगर मुझे Exam Analysis, Answer Key या Cut-off से जुड़ी कोई और नई जानकारी मिलेगी तो मैं आपको जरूर बताऊँगा. फिलहाल आप अपने अगले कदम की तैयारी कीजिए.

 

 

 

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

You May Have Missed