बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2026: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख | Bihar Board Exam 2026

Bihar Board Matric and Inter Exam 2026 : Bihar Board से 2026 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले सभी students के लिए एक ज़रूरी ख़बर आई है. Board ने annual exam के लिए form भरने की तारीख़ें जारी कर दी हैं. यह वो समय है जब आपको अपनी पढ़ाई के साथ-साथ यह paperwork भी पूरी करनी होती है. यह एक बहुत ज़रूरी काम है, क्योंकि अगर form ठीक से नहीं भरा गया या जमा नहीं हुआ, तो आप exam में नहीं बैठ पाएंगे. मैं आपको बताऊंगा कि form कब से कब तक भरे जाएंगे, कितने पैसे लगेंगे, और आपको किन बातों का ध्यान रखना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

BSEB Matric Inter Exam 2026: फॉर्म भरने की तारीखें

Board ने Matric और Inter, दोनों classes के लिए form भरने की dates एक साथ announce कर दी हैं.

  • फॉर्म भरने की तारीखें: 19 September 2025 से लेकर 5 October 2025 तक.
  • शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 3 October 2025.

यह ज़रूरी है कि आप school के बताए हुए समय पर जाकर form लें और उसे भरें, क्योंकि online submission की ज़िम्मेदारी school/college की होती है. Form भरने के लिए बहुत ज़्यादा समय नहीं है, इसलिए इसे हल्के में न लें.

 

Exam Fees और Form भरने का तरीक़ा

 

Board ने exam fee भी तय कर दी है, जो आपको form भरते समय जमा करनी होगी.

Category Fees
General ₹1010
Reserved ₹895

फॉर्म भरने का तरीक़ा भी समझ लीजिए. Board ने दो हिस्सों में form जारी किया है – group ‘A’ और group ‘B’.

  • Group A: इसमें आपकी details, जैसे नाम और पिता का नाम, पहले से ही लिखी होंगी. इसमें कोई बदलाव नहीं करना है.
  • Group B: इसमें आपको ख़ुद अपनी handwriting में details भरनी हैं, जैसे subject code.
Read More  नवोदय एडमिशन 2025: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें पूरी जानकारी | Navodaya Admission 2025

फॉर्म भरते समय आपको अपने registration card के हिसाब से ही सारी जानकारी भरनी होगी. अगर registration card में कोई ग़लती थी, तो उम्मीद है आपने उसे पहले ही ठीक करवा लिया होगा.

 

मेरी तरफ़ से एक सलाह

 

मुझे लगता है कि फॉर्म भरने का काम बहुत ध्यान से करना चाहिए. एक छोटी सी ग़लती भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. Form भरते समय ये बातें ज़रूर याद रखें:

  • Registration Card: सबसे पहले अपने registration card को अच्छे से check कर लें.
  • Handwriting: form में जो भी details भरें, साफ़-सुथरी handwriting में भरें.
  • Photos: अपनी passport size photos और signature सही जगह पर चिपकाएं.
  • Fees: fees की receipt ज़रूर लें और उसे संभालकर रखें.

यह एक बहुत ही ज़रूरी step है आपकी 2026 की परीक्षा के लिए. तो, बिना किसी देरी के, अपने school या college से संपर्क करें और form भरवा लें. यह काम जितना जल्दी हो जाए, उतना अच्छा है, ताकि बाद में कोई stress न हो.

https://secondary.biharboardonline.com/

 

Leave a Comment