BHU UG Counselling 2025: Round 1 Cut-off जारी, यहां से करें चेक | BHU UG Cut-off

BHU UG Result 2025 : Banaras Hindu University (BHU) में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. BHU ने CUET UG 2025 के पहले Round की Seat Allocation और Cut-off marks जारी कर दिए हैं. जिन लोगों ने इस यूनिवर्सिटी के लिए counselling में हिस्सा लिया था, वो अब अपना Result चेक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

BHU UG Result और Cut-off कैसे देखें.

 

UG कोर्स में दाखिले के लिए Cut-off और Seat Allocation की लिस्ट देखने के लिए आपको BHU के ऑफिशियल पोर्टल bhucuet.samarth.edu.in पर जाना होगा. वहां आपको अपनी login details डालकर sign in करना है. एक बार आप पोर्टल में login कर लेते हैं, तो आप देख पाएंगे कि आपको कौन सी seat मिली है और आपके course के लिए cut-off marks क्या रहे हैं.

 

आगे क्या करना है: Freeze और Float के Options.

 

जिन उम्मीदवारों को उनकी पसंद की seat मिल गई है और वो उससे संतुष्ट हैं, उन्हें 11 अगस्त तक अपनी सीट “freeze” करनी होगी और admission fee जमा करनी होगी. लेकिन अगर आप मिली हुई सीट से खुश नहीं हैं और आगे के rounds में बेहतर विकल्प की तलाश में हैं, तो आप “float” का option चुन सकते हैं. इस option से आपकी current seat secure रहेगी और आप अगले rounds में भी शामिल हो पाएंगे.

BHU के counselling schedule के मुताबिक, दूसरे round की seat allocation 11 अगस्त को, तीसरे round की 14 अगस्त को, और चौथे round की 18 अगस्त को जारी होगी.

 

Read More  SSC CGL 2025: एडमिट कार्ड के साथ कौन से Documents हैं ज़रूरी, यहां देखें पूरी लिस्ट | Documents for Exam

किन कोर्स के लिए क्या Cut-off रही.

 

BHU ने अलग-अलग courses के लिए subject-wise cut-off जारी की है. General category के लिए B.Com (Hons.) का cut-off 548.9 और B.A. (Hons.) Political Science with History का cut-off 373.8 रहा है. B.Sc. (Hons.) Maths के लिए यह 455 और B.Sc. (Hons.) Biology के लिए 535 रहा है. जिन छात्रों को पहले round में कोई seat नहीं मिली है, उन्हें निराश होने की ज़रूरत नहीं है. आगे के rounds में भी seat allocation की लिस्ट जारी की जाएगी, इसलिए आप पोर्टल पर नज़र बनाए रखें.

 

Admission के लिए ज़रूरी documents की List.

 

Seat confirm होने के बाद, आपको online document verification के लिए कुछ ज़रूरी कागज़ात तैयार रखने होंगे. इनमें आपकी Matriculation Certificate (10वीं पास का सर्टिफिकेट), 12वीं की Marksheet, Caste Certificate (अगर लागू हो), CUET Scorecard, और Passport size photos शामिल हैं.

 

 

Leave a Comment