BHU UG Admission: तीसरे राउंड का नतीजा आया, क्या आपको सीट मिली? | BHU UG Seat Allotment
BHU UG Admission 2025 : Banaras Hindu University (BHU) में एडमिशन लेने वालों के लिए एक ज़रूरी खबर आई है. CUET UG 2025 के लिए तीसरे राउंड का seat allotment जारी हो चुका है. अगर आपने भी BHU के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, तो जल्दी से अपना सामर्थ पोर्टल (Samarth Portal) पर लॉगिन करके देखें कि आपको कौन सा कोर्स मिला है. एडमिशन की सीट पक्की करने के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2025 की रात 11:59 बजे तक है. अगर इस तारीख तक फीस नहीं भरी तो सीट कैंसिल हो जाएगी.
जिन छात्रों को सीट मिली है, उनके पास दो option हैं.
मेरी सलाह है कि आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई एक option चुनें और बिना देर किए फीस भर दें. अगर फीस जमा नहीं हुई तो आपकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी.
BHU में admission लेने के लिए आपको कुछ जरूरी documents की जरूरत पड़ेगी. जब physical verification के लिए बुलाया जाएगा, तो ये documents आपके पास होने चाहिए.
तीसरे round के बाद भी अगर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो और भी rounds होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो लगातार BHU के admission portal और अपनी Samarth Dashboard को check करते रहें.
fees payment के बाद आपको college में जाकर अपने documents की physical verification करवानी होगी. BHU इसके लिए अलग-अलग categories के लिए तारीखें जारी करता है. यह verification बहुत जरूरी है क्योंकि इसी के बाद आपका admission final माना जाएगा. PwBD category वाले छात्रों का physical verification के समय Medical Board भी जांच करेगा.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…