BHU UG Admission 2025 : Banaras Hindu University (BHU) में एडमिशन लेने वालों के लिए एक ज़रूरी खबर आई है. CUET UG 2025 के लिए तीसरे राउंड का seat allotment जारी हो चुका है. अगर आपने भी BHU के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, तो जल्दी से अपना सामर्थ पोर्टल (Samarth Portal) पर लॉगिन करके देखें कि आपको कौन सा कोर्स मिला है. एडमिशन की सीट पक्की करने के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2025 की रात 11:59 बजे तक है. अगर इस तारीख तक फीस नहीं भरी तो सीट कैंसिल हो जाएगी.
अपनी सीट ऐसे करें पक्की
जिन छात्रों को सीट मिली है, उनके पास दो option हैं.
- Freeze: अगर आप अपनी मिली हुई सीट से खुश हैं और आगे के rounds में हिस्सा नहीं लेना चाहते तो इस option को चुनें. इसका मतलब है कि आपकी सीट पक्की हो गई है.
- Upgrade: अगर आपको लगता है कि अगले round में आपको कोई और बेहतर course या college मिल सकता है, तो आप Upgrade option चुन सकते हैं. इस case में भी आपको अभी की allotted सीट की फीस भरनी होगी. अगर अगली बार बेहतर सीट मिली तो पुरानी सीट अपने आप कैंसिल हो जाएगी और आपको नई सीट के लिए फीस adjust करनी होगी. अगर नई सीट की फीस कम हुई तो वो amount adjust हो जाएगी, और अगर ज्यादा हुई तो आपको बची हुई फीस जमा करनी होगी.
मेरी सलाह है कि आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई एक option चुनें और बिना देर किए फीस भर दें. अगर फीस जमा नहीं हुई तो आपकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी.
एडमिशन के लिए जरूरी कागजात
BHU में admission लेने के लिए आपको कुछ जरूरी documents की जरूरत पड़ेगी. जब physical verification के लिए बुलाया जाएगा, तो ये documents आपके पास होने चाहिए.
- CUET का NTA Application Form, Admit Card, और Scorecard.
- 10वीं और 12वीं की Marksheet और Certificate.
- Transfer Certificate (TC) और Migration Certificate.
- Character Certificate.
- अगर आपने किसी category (जैसे SC/ST/OBC-NCL/EWS/PwBD) का फायदा लिया है, तो उसका original certificate. OBC certificate 1 जनवरी, 2025 के बाद का होना चाहिए और EWS certificate 1 अप्रैल, 2025 के बाद का होना चाहिए.
- Anti-Ragging Undertaking (छात्र और माता-पिता/अभिभावक दोनों की तरफ से).
- 6 passport size photos.
आगे का admission schedule क्या है?
तीसरे round के बाद भी अगर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो और भी rounds होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो लगातार BHU के admission portal और अपनी Samarth Dashboard को check करते रहें.
Physical Verification कब और कैसे होगा?
fees payment के बाद आपको college में जाकर अपने documents की physical verification करवानी होगी. BHU इसके लिए अलग-अलग categories के लिए तारीखें जारी करता है. यह verification बहुत जरूरी है क्योंकि इसी के बाद आपका admission final माना जाएगा. PwBD category वाले छात्रों का physical verification के समय Medical Board भी जांच करेगा.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।