BFUHS Staff Nurse Admit Card : मेडिकल की फ़ील्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बहुत अच्छी ख़बर आई है. पंजाब में Baba Farid University of Health Sciences (BFUHS), Faridkot ने Staff Nurse Recruitment 2025 की परीक्षा के लिए ‘Admit Card’ जारी कर दिया है. मुझे पता है कि आप सब काफ़ी दिनों से इसका इंतज़ार कर रहे थे. कुल 406 पदों पर सिलेक्शन होना है और इसकी लिखित परीक्षा (Written Exam) की तारीख भी पास आ गई है. इस भर्ती में 239 Backlog Posts और Fresh Posts शामिल हैं. जिन लोगों ने इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा था, उन्हें बिना देर किए अपना Roll Number डाउनलोड कर लेना चाहिए.
लिखित परीक्षा की तारीख और Selection का पूरा तरीका
BFUHS स्टाफ नर्स भर्ती की लिखित परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 को होनी तय हुई है. परीक्षा के दिन कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए यूनिवर्सिटी ने 27 सितंबर 2025 को ही ‘Admit Card’ रिलीज़ कर दिया था. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ₹29,200 (7th CPC Pay Matrix) की शुरुआती सैलरी तक पा सकते हैं.
इस भर्ती में आपका सिलेक्शन कुल 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा, जिसके चरण इस प्रकार हैं:
- Written Examination: 90 नंबर
- Experience Marks: 10 नंबर (अधिकतम)
- Document Verification: आख़िरी चरण.
अनुभव के नंबर इस तरह गिने जाएँगे:
- प्रासंगिक कार्य अनुभव के हर पूरे साल के लिए: 1 अंक.
- COVID-19 अवधि (मार्च 2020 से जून 2021) के दौरान किए गए कार्य के लिए: अंक.
- अधिकतम अनुभव अंक 10 ही दिए जाएँगे.
‘Admit Card’ डाउनलोड कैसे करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है. आपको bfuhs.ac.in की ऑफिशियल ‘Website’ पर जाना होगा.
‘Admit Card’ डाउनलोड करने के लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी:
- ‘Application ID’ और आधार नंबर
- या फिर अपना रजिस्ट्रेशन ID और जन्मतिथि (Date of Birth)
‘Submit’ करते ही आपका ‘Admit Card’ स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और साफ़ प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें. अगर आपको ‘Admit Card’ डाउनलोड करने में कोई भी ‘Technical Problem’ आ रही है, तो आप recruitmentbfuhsmedical@gmail.com पर ईमेल करके मदद ले सकते हैं.
Staff Nurse Exam Pattern: 140 सवाल और विषयों का विभाजन
परीक्षा का Pattern जानना सबसे ज़रूरी है, ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकें. यह परीक्षा Offline Mode (Pen and Paper Based) में ली जाएगी.
- कुल सवाल (Total Questions): 140
- कुल अंक (Maximum Marks): 140
- समय सीमा (Duration): 150 मिनट (2.5 घंटे)
- Negative Marking: सबसे ख़ास बात—इस परीक्षा में Negative Marking नहीं है.
आपके 140 सवालों को इन विषयों में बाँटा गया है:
विषय (Subject) | सवालों की संख्या (No. of Questions) | अधिकतम अंक (Max. Marks) |
Nursing Related (प्रोफ़ेशनल नॉलेज) | 90 | 90 |
Reasoning (रीजनिंग) | 20 | 20 |
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) | 10 | 10 |
General English (सामान्य अंग्रेजी) | 10 | 10 |
Numerical Ability (गणित/संख्यात्मक योग्यता) | 10 | 10 |
Total | 140 | 140 |
परीक्षा के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ और दिशा-निर्देश
परीक्षा के दिन आपसे कोई गलती न हो, इसके लिए कुछ सख़्त Instructions दिए गए हैं.
- समय पर पहुँचें: आपको परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले ‘Exam Center’ पर पहुँच जाना है.
- ज़रूरी दस्तावेज़: ‘Admit Card’ के प्रिंटआउट के साथ एक Original और वैध सरकारी पहचान पत्र (‘Valid Government ID Proof’) (जैसे Aadhar Card, PAN Card या Driving License) ज़रूर ले जाएँ.
- वर्जित वस्तुएँ: ‘Exam Hall’ के अंदर मोबाइल फ़ोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या कोई भी Electronic Device ले जाना सख़्त मना है.
आप सभी को मेरी तरफ़ से बहुत शुभकामनाएँ. अपनी पूरी ताक़त लगा दीजिए, क्योंकि पद आपकी ज़िंदगी बदल सकते हैं. आप ज़्यादा जानकारी के लिए BFUHS की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) bfuhs.ac.in पर भी चेक कर सकते हैं.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।