BEML भर्ती 2025: Engineering और ITI वालों के लिए 682 पदों पर नौकरी | BEML Recruitment
BEML Recruitment 2025: नमस्कार दोस्तों, जो लोग एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए BEML यानी Bharat Earth Movers Limited ने एक शानदार मौका निकाला है. यह भारत सरकार की एक बहुत ही बड़ी कंपनी है, जो देश के लिए Defence, Mining और Rail sector में काम करती है. इस बार 682 पदों पर अलग-अलग तरह की भर्तियां निकली हैं. तो अगर आप ITI, Diploma या Engineering कर चुके हैं, तो यह आपके लिए एक बहुत बढ़िया opportunity हो सकती है.
यह भर्ती कई अलग-अलग posts के लिए है. इसलिए, अगर आपकी qualification अलग है तो भी आपके लिए chance है. यहाँ कुछ खास posts की details दी गई हैं:
अलग-अलग पदों के लिए qualification भी अलग-अलग है. Non-Executive पदों के लिए ITI या Diploma चाहिए, जबकि Management Trainee के लिए Engineering की degree ज़रूरी है. उम्र की बात करें तो Management Trainee के लिए maximum age 27 साल है, जबकि Non-Executive पदों के लिए 30 साल तक है. सरकारी नियमों के हिसाब से आरक्षित वर्गों को age में छूट भी मिलेगी.
Application की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी. Fees की बात करें तो General, OBC और EWS candidates के लिए 500 रुपये है, लेकिन SC, ST और PwBD candidates को कोई fees नहीं देनी है.
इस भर्ती में आपका selection लिखित परीक्षा, skill test और interview के आधार पर होगा.
Written Exam: यह test आम तौर पर computer based होता है. इसमें दो parts होते हैं:
Written exam clear करने के बाद आपका skill test और फिर interview होगा.
इस नौकरी में salary भी बहुत अच्छी है. पदों के हिसाब से salary अलग है. Non-Executive को 23,000 से 27,000 रुपये तक मिल सकते हैं, जबकि Management Trainee की salary 40,000 से 1,40,000 तक है. Senior Management positions के लिए तो 2.6 लाख तक की salary मिल सकती है. इसके अलावा, आपको Dearness Allowance (DA) और house rent allowance जैसी कई और सुविधाएं भी मिलेंगी.
इतनी अच्छी company में नौकरी पाना बहुत बड़ी बात है. अगर आप eligible हैं तो बिना सोचे apply कर दीजिए, क्योंकि यह मौका बार-बार नहीं मिलता.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…