बैंक ऑफ महाराष्ट्र Generalist Officer Scale II का Admit Card आ गया | BOM Admit Card

Bank of Maharashtra Admit Card : Bank of Maharashtra (BOM) ने Generalist Officer Scale II – Project 2025-26 की भर्ती के लिए अपना Admit Card निकाल दिया है. जिन लोगों ने इस पोस्ट के लिए Apply किया था, उनके लिए यह बहुत बड़ी खबर है. यह भर्ती कुल 500 Posts के लिए हो रही है, इसीलिए आपको अपनी तैयारी में अब ज़रा भी ढील नहीं देनी चाहिए. अब जब Call Letter आ ही गया है, तो इसका मतलब है कि Exam की तारीख एकदम करीब है. तैयारी को आखरी रूप देने के साथ-साथ सबसे पहला और ज़रूरी काम यह है कि आप अपना Admit Card download करके उसे Print करा लें. कभी-कभी last minute पर server down हो जाता है, इसलिए मैं यही कहूँगा कि आप जल्द से जल्द अपना Admit Card डाउनलोड कर लीजिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना Generalist Officer Call Letter फ़ौरन कैसे Download करें?

Admit Card download करना बहुत ही आसान है, बस आपको Official Website पर जाना होगा. इसका पूरा तरीका यहाँ दिया गया है, ताकि आपको कोई परेशानी न हो.

  1. सबसे पहले Bank of Maharashtra की Official Website, जो कि bankofmaharashtra.in है, उस पर जाइए.
  2. वहाँ आपको ‘Careers’ का एक tab मिलेगा. उस पर click कीजिए.
  3. इसके बाद ‘Recruitment Process’ सेक्शन में जाइए और ‘Current Openings’ को चुनिए.
  4. वहाँ आपको ‘Generalist Officer Scale II – Project 2025-26’ Admit Card download करने का Direct Link मिलेगा. उस पर click कीजिए. (आप यहाँ bankofmaharashtra.in पर भी जा सकते हैं.)
  5. अब आपको अपनी Login Details भरनी होगी, जिसमें आपका Registration Number और Password या Date of Birth शामिल है.
  6. Details डालने के बाद आपका Admit Card Screen पर आ जाएगा. इसे download कीजिए और एक साफ़ Printout ज़रूर ले लीजिए.
Read More  Bihar Police Constable Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल का Result कब आएगा, जानें Physical Test की पूरी जानकारी. | Bihar Police Constable Result

एक बात का ध्यान रखिये, आपके Admit Card पर ही आपकी Exam Date, Exam Time और Exam Centre का Address लिखा होगा. उसे ध्यान से पढ़ लें.

 

500 Vacancies का पूरा हिसाब और ज़रूरी तजुर्बा

 

इस Recruitment में कुल 500 Vacancies हैं, जो अलग-अलग Category के लिए बाँटी गई हैं. अगर आपने ध्यान नहीं दिया, तो ये Details आपको पता होनी चाहिए:

Category Vacancies
UR (General) 203
OBC 135
SC 75
ST 37
EWS 50
Total Posts 500

यह Officer Scale II की पोस्ट है, इसलिए इसमें Eligibility में Experience भी माँगा गया था. आपको याद रखना चाहिए कि यह Exam देने के लिए आपके पास किसी भी Public Sector Bank या Scheduled Private Sector Bank में Officer के तौर पर कम से कम 3 साल का Work Experience होना ज़रूरी है.

 

Online Exam Pattern और Time Management

 

यह जो Online Examination आप देने जा रहे हैं, उसमें Time Management बहुत ज़रूरी है, क्योंकि हर Section के लिए समय बँधा हुआ है. नीचे Table में Exam Pattern की पूरी Details दी गई है:

Section Name No. of Questions Maximum Marks Time Duration
English Language 20 150 20 minutes
Quantitative Aptitude 20 150 20 minutes
Reasoning Ability 20 150 20 minutes
Professional Knowledge 90 150 60 minutes
TOTAL 150 150 120 minutes

ज़रूरी बातें:

  • Negative Marking: हर गलत जवाब के लिए Marks काटे जाएँगे.
  • Passing Criteria: Online Exam और Interview दोनों में Qualify करने के लिए General/EWS Category वालों को कम से कम Marks चाहिए और SC/ST/OBC/PwBD Category वालों को Marks लाना ज़रूरी है.
Read More  CA Exam Date 2025: ICAI ने बदला एग्जाम का शेड्यूल, जानें नई तारीखें | ICAI Exam Schedule

 

शानदार Pay Scale और Service Bond की जानकारी

 

Generalist Officer Scale II की नौकरी में Salary बहुत अच्छी मिलती है. आपका Basic Pay ही ₹64,820 से शुरू होता है.

  • Pay Scale: ₹64,820 – 2340/1 – 67,160 – 2680/10 – 93,960.
  • Gross Salary: Allowances (जैसे DA, HRA/CCA) मिलाने के बाद आपकी Gross Salary लगभग ₹92,000 प्रति माह तक हो सकती है.

Probation और Bond:

  • Probation Period: Joining के बाद आपको 6 महीने के Probation Period पर रखा जाएगा.
  • Service Bond: आपको बैंक में कम से कम 2 साल तक काम करने का Service Bond (₹2,00,000 का) भी भरना होगा.

अगर आप ये Exam निकाल लेते हैं, तो यह Banking Sector में एक बहुत ही बेहतरीन Career की शुरुआत होगी. अपनी तैयारी को मज़बूत रखिए. All the best.

Leave a Comment