टीचर बनने का मौका! बिहार में आए नए नियम, जानें कौन सा Course होगा valid | Teacher Eligibility

B.Ed New Rule Bihar :Teacher बनने का सोच रहे हमारे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी खबर आई है. सरकार ने teachers की eligibility को लेकर कुछ नए rules बनाए हैं, जो National Education Policy 2020 के तहत हैं. अब Teacher बनने के लिए सिर्फ B.Ed की डिग्री ही काफी नहीं होगी. एक नए तरह का कोर्स आ रहा है, जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

New Teacher Education Rules under NEP 2020

 

सरकार ने National Education Policy 2020 (NEP 2020) के तहत Teacher बनने की qualifications में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. इसका मकसद teaching profession की quality सुधारना है. अब 2030 के बाद से, टीचर बनने के लिए कम से कम 4-Year Integrated B.Ed की डिग्री ज़रूरी होगी. यह उन students के लिए है जो 12th के बाद सीधा teaching field में अपना career बनाना चाहते हैं.

यह सिर्फ एक कोर्स नहीं, बल्कि एक holistic bachelor’s degree है, जिसमें आपकी graduation (B.A., B.Sc. या B.Com.) और B.Ed की पढ़ाई एक साथ 4 साल में पूरी हो जाती है.

Course Name Eligibility
4-Year Integrated B.Ed 12th पास students के लिए जो teaching में career बनाना चाहते हैं.
2-Year B.Ed उन लोगों के लिए जिन्होंने graduation कर रखी है.
1-Year B.Ed यह कोर्स 2026 से शुरू होगा. उन लोगों के लिए जिनके पास 4-year undergraduate या postgraduate degree है.

 

Exam और Admission Process

बिहार में 4-year integrated B.Ed में admission के लिए एक Combined Entrance Test (CET) होता है. यह exam Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University करवाती है.

  • Exam Pattern: Exam में 120 multiple-choice questions होते हैं.
  • Subjects: इसमें General English, General Hindi, Logical & Analytical Reasoning, General Awareness और Teaching-Learning Environment in Schools जैसे subjects से सवाल पूछे जाते हैं.
  • Duration & Marking: Exam की अवधि 2 घंटे होती है और इसमें कोई negative marking नहीं होती. हर सही जवाब के लिए एक mark मिलता है.
Read More  सरकारी टीचर बनना है तो ये मौका ना गंवाएं: दिल्ली के स्कूलों में 1180 प्राइमरी टीचर की भर्ती, जानें पूरी डीटेल | Delhi Teacher Jobs

अगर आप teaching में career बनाने का सपना देख रहे हैं, तो इन नए rules को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है. खासकर, जो अभी 12th पास करके college में जा रहे हैं. सही course का चुनाव आपको आपके सपने के करीब ले जाएगा. All the best!