Independence Day Celebrations in Schools: हर साल 15 अगस्त का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत खास होता है. इस दिन पूरा देश आजादी का जश्न मनाता है और हम सब अपने देश के लिए शहीद हुए लोगों को याद करते हैं. स्कूलों में भी इस दिन को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बार भी सरकार की तरफ से कुछ खास Guidelines जारी हुई हैं ताकि हर स्कूल में यह जश्न बहुत अच्छे से मनाया जाए.
स्कूलों में झंडा फहराने का खास तरीका
इस साल स्कूलों में National Flag फहराने को लेकर कुछ बातें बताई गई हैं. झंडा सुबह 9 बजे के बाद फहराया जाएगा. National Flag को हमेशा सम्मान से फहराया जाए. झंडे को फहराते वक्त यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि उसे धीरे-धीरे सम्मान के साथ Unfurl किया जाए और वह जमीन को ना छुए. झंडा फहराने के बाद National Anthem गाना जरूरी है. स्कूल के Teachers और students के अलावा parents और Guardians को भी बुलाया जाएगा ताकि सब मिलकर इस खुशी में शामिल हो सकें.
बच्चों के लिए खास कार्यक्रम और Competition
Independence Day को और यादगार बनाने के लिए स्कूलों में कई तरह के program रखे गए हैं. बच्चों के लिए Essay Writing, Debate, Drawing, Poster Making और Storytelling जैसे competition होंगे. इन सभी competition का theme ‘India’s Freedom Struggle’ या ‘Heroes of Independence’ जैसे विषय पर आधारित होगा. इन कार्यक्रमों के लिए स्कूल अपने इलाके के बुजुर्गों, पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों को भी special guest के तौर पर बुला सकते हैं ताकि बच्चे उनके अनुभवों से सीख सकें.
‘Har Ghar Jhanda’ और ‘Meri Mati Mera Desh’
पिछले कुछ सालों से जो एक खास मुहिम चल रही है, वो है ‘Har Ghar Jhanda’. इस बार भी बच्चों को इसके लिए encourage किया जाएगा कि वो अपने घर पर झंडा जरूर लगाएं. साथ ही, ‘Meri Mati Mera Desh’ जैसे कार्यक्रमों को भी स्कूल level पर मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इसके अलावा, स्कूल अपने campus और आस-पास के इलाकों में Plantation drive भी चला सकते हैं.
Plastic Flag से बचें
एक और बहुत जरूरी बात जो बताई गई है, वह यह है कि हम plastic से बने झंडे इस्तेमाल न करें. Flag Code of India के मुताबिक, केवल कागज या कपड़े के झंडे ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हमेशा कपड़े से बने झंडे का ही प्रयोग करें. यह हमारी environment के लिए भी अच्छा है और हमारे National Flag के सम्मान के लिए भी. हर स्कूल को यह सुनिश्चित करना है कि कार्यक्रम के बाद झंडे को सम्मानजनक तरीके से एकत्र करके रखा जाए. यह सभी बातें इसलिए बताई गई हैं ताकि Independence Day का जश्न सही तरीके से मनाया जाए और बच्चों को भी इसका सही मतलब समझ आए.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।