AYUSH Counselling 2025 : आयुष कोर्सेस (BAMS, BHMS, BUMS) में एडमिशन लेने के लिए NEET UG परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक ज़रूरी अपडेट है. Ayush Admissions Central Counselling Committee (AACCC) ने NEET UG Round 2 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को कोई सीट मिली है, वे AACCC की ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अब आगे का प्रोसेस बहुत अहम है, तो आपको हर स्टेप को ध्यान से फॉलो करना होगा.
Result के बाद क्या करें और Fees की Details
जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 में सीट मिल गई है, उनके लिए आगे के कदम तय हो चुके हैं.
- सबसे पहले, आपको AACCC की वेबसाइट से अपना Provisional Allotment Letter डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद, आपको 26 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 के बीच अपनी अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
- रिपोर्टिंग के दौरान आपको सभी ज़रूरी Original Documents के साथ उनकी 2 सेट अटेस्टेड Photocopies भी ले जानी होंगी.
Counselling और Security Fees:
Counselling के दौरान कुछ फीस भी जमा करनी होती है. ये फीस आपकी कैटेगरी और कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग होती है.
- सरकारी कॉलेज (Government Colleges): आपको ₹10,000 की Refundable Security Fee जमा करनी होगी.
- Private / Deemed University: आपको ₹50,000 की Refundable Security Fee जमा करनी होगी.
यह फीस आपके एडमिशन के बाद वापस कर दी जाती है, अगर आप अलॉटेड कॉलेज में एडमिशन लेते हैं.
Reporting के लिए ज़रूरी Documents (Documents for Reporting)
कॉलेज में रिपोर्ट करते समय, आपको इन ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को साथ ले जाना होगा:
- AACCC पोर्टल से जारी हुआ Provisional Allotment Letter.
- NEET (UG)-2025 का Admit Card.
- NEET (UG)-2025 का Score Card.
- 10वीं और 12वीं की Marksheet और Passing Certificate.
- Date of Birth Certificate (अगर 10वीं के सर्टिफिकेट पर नहीं है).
- 8 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ (जो आपने फ़ॉर्म भरते समय लगाए थे).
- Aadhaar, PAN card, Driving License या Passport जैसे किसी एक फोटो आइडेंटिटी प्रूफ का ओरिजिनल.
आगे के Rounds और Dates (AYUSH Counselling Dates)
राउंड 2 के बाद भी अगर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो Round 3 और Stray Vacancy Round भी होंगे.
- Round 3: इसकी रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक होगी. इसका रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा और रिपोर्टिंग 9 से 17 अक्टूबर तक होगी.
- Stray Vacancy Round: इसके बाद भी अगर सीटें बचती हैं, तो यह राउंड 22 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 के बीच होगा.
अगर आपको सीट अलॉटमेंट को लेकर कोई भी सवाल है, तो आप 25 सितंबर की शाम 5 बजे से पहले counseling-ayush@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह मौका बहुत कम लोगों को मिलता है, इसलिए अपनी तैयारी पूरी रखें और किसी भी ज़रूरी तारीख को नज़रअंदाज़ न करें.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।