ASRB NET SMS STO ARS Exam Date 2025 : अगर आप Agriculture के फ़ील्ड से हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए सबसे ज़्यादा काम की है. Agricultural Scientists Recruitment Board (ASRB) ने अपने तीन बड़े एग्ज़ाम्स— NET, ARS, SMS (T-6) और STO (T-6) — की तारीख़ें फिर से जारी कर दी हैं. मैं आपको बता दूँ कि यह परीक्षा पहले 2 से 4 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन कुछ वजहों से इसे टाल दिया गया था. अब नई तारीख़ें आ गई हैं, और हमें उसी के हिसाब से अपनी तैयारी को आगे बढ़ाना है. यह एग्ज़ाम Lecturers/Assistant Professor और Technical Officer जैसे बड़े पदों के लिए होता है, इसलिए मौक़ा बहुत बड़ा है.
ASRB NET 2025: Prelims और Mains की नई तारीखें
परीक्षा की तारीख़ बदलने से कई स्टूडेंट्स को थोड़ा कन्फ़्यूज़न हो गया था, पर अब ASRB ने साफ़ कर दिया है. आपको अपनी तैयारी का शेड्यूल इन नई तारीख़ों के हिसाब से सेट करना पड़ेगा.
परीक्षा का नाम | स्टेज | पुरानी तारीख़ (Original Date) | नई तारीख़ (Revised Date) |
NET-2025 & ARS/SMS/STO | Prelims (CBT) | 2 से 4 सितंबर 2025 | 11 से 13 नवंबर 2025 |
ARS/SMS/STO | Mains (Descriptive) | 7 दिसंबर 2025 | 1 मार्च 2026 (रविवार) |
ज़रूरी जानकारी:
- आवेदन की आख़िरी तारीख़: 21 मई 2025 तक थी (यानी अब आवेदन बंद हो चुके हैं).
- कुल पद: 582 (ARS, SMS और STO के लिए).
- एग्जाम मोड (Exam Mode): सभी एग्ज़ाम ऑनलाइन (CBT) मोड में होंगे.
ASRB के लिए किस कैटेगरी की कितनी फीस लगेगी? (Application Fee Structure)
इस परीक्षा की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन-कौन सा फॉर्म भर रहे थे. आपने जब फॉर्म भरा होगा, तो ये फीस जमा करनी पड़ी होगी:
कैटेगरी (Category) | NET (केवल) | ARS/SMS/STO (केवल) | NET + ARS/SMS/STO (Combined) |
Unreserved (UR) | ₹1000 | ₹1000 | ₹2000 |
EWS/OBC | ₹500 | ₹800 | ₹1300 |
SC/ST/PwBD/Women/Transgender | ₹250 | NIL | ₹250 |
यह फीस केवल आवेदन के दौरान ऑनलाइन ही जमा की गई थी.
सिलेक्शन प्रोसेस और पास होने के लिए कितने नंबर ज़रूरी?
ARS, SMS और STO पदों पर चयन तीन चरणों में होगा: Prelims, Mains और Personal Interview. जबकि NET (National Eligibility Test) सिर्फ़ एक Qualifying Exam है, जिसका रिजल्ट असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए इस्तेमाल होता है.
1. Prelims Exam (Qualifying Nature)
- यह 150 नंबर का पेपर होगा जिसमें 150 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे.
- समय: 2 घंटे.
- नेगेटिव मार्किंग: इसमें ग़लत जवाब के लिए 1/3 नंबर काट लिए जाएँगे, इसलिए बहुत सोच समझकर जवाब देना है.
Prelims में पास होने के लिए न्यूनतम मार्क्स:
यह सिर्फ़ Prelims पास करने के लिए ज़रूरी हैं, फाइनल मेरिट Mains और इंटरव्यू से बनती है.
- Unreserved (UR): 45% (यानी 67.5 नंबर)
- EWS/OBC: 40% (यानी 60 नंबर)
- SC/ST/PwBD: 35% (यानी 52.5 नंबर)
2. Mains Exam (Descriptive) और इंटरव्यू
- Mains परीक्षा ARS, SMS और STO के लिए होती है. यह डिस्क्रिप्टिव (लिखने वाला) पेपर होगा और 300 नंबर का होगा.
- Mains पास करने वालों को 45 नंबर के पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) के लिए बुलाया जाएगा.
ASRB के पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा
ASRB के ये तीनों एग्ज़ाम अलग-अलग योग्यता माँगते हैं.
परीक्षा का नाम | शैक्षणिक योग्यता (Qualification) | आयु सीमा (Age Limit) |
NET | Master’s Degree (संबंधित विषय में) | न्यूनतम 21 साल, अधिकतम आयु सीमा नहीं |
ARS | Ph.D. Degree (संबंधित विषय में) | 21 से 32 साल (01.08.2025 तक) |
SMS (T-6) & STO (T-6) | Master’s Degree (संबंधित विषय में) | 21 से 35 साल (21.05.2025 तक) |
मेरी सलाह है कि अब जो नया शेड्यूल आया है, उसी को आख़िरी मानकर पूरी ताक़त से तैयारी में लग जाइए. आपको एडमिट कार्ड (Admit Card) परीक्षा से कुछ दिन पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगा. सारी अपडेट्स के लिए आप ASRB की ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर चेक करते रहिए.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।