APSC CCE Mains Admit Card 2025 जारी: 11 अक्टूबर से परीक्षा, Roll Number डालकर तुरंत करें डाउनलोड | APSC Admit Card

APSC CCE Mains Admit Card 2025 : अगर आप सरकारी अफ़सर (Civil Servant) बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए असम लोक सेवा आयोग (APSC) से जुड़ी बहुत बड़ी ख़बर है. आयोग ने Combined Competitive Examination (CCE) Mains 2025 का Admit Card जारी कर दिया है. मैं आपको बता दूँ, यह परीक्षा 289 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है, जिनमें Assam Civil Service और Assam Police Service जैसी शानदार नौकरियाँ शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों ने 8 जून 2025 को Prelims परीक्षा पास की थी, वे अब फ़ौरन अपना हॉल टिकट (Hall Ticket) डाउनलोड कर लें, क्योंकि Mains एग्ज़ाम सिर पर है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

APSC CCE Mains 2025: एग्ज़ाम की तारीख़ें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीक़ा

सबसे पहले ज़रूरी है कि आप अपने एडमिट कार्ड में दी गई एग्ज़ाम की तारीख़ और जगह को ध्यान से चेक कर लें. यह परीक्षा तीन दिन तक चलेगी.

  • परीक्षा की तारीख़ें: 11, 12 और 13 अक्तूबर 2025
  • शिफ्ट्स (Shifts): रोज़ दो पालियों में एग्ज़ाम होगा.
    • सुबह की पाली: 9:00 AM से 12:00 PM तक
    • दोपहर की पाली: 1:30 PM से 4:30 PM तक

 

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड ही आपका परीक्षा केंद्र में जाने का दरवाज़ा है, इसलिए इसे जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें.

  1. ऑफिशियल वेबसाइट: APSC की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाइए.
  2. लिंक ढूँढें: होमपेज पर दिए गए APSC CCE Mains Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  3. Login Details: अपना एप्लिकेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें.
  4. Printout: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
Read More  एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती, 7500+ पदों पर आवेदन शुरू | MP Police Constable

अगर एडमिट कार्ड में कोई ग़लती (Error) दिखे, जैसे आपके नाम या फ़ोटो में, तो फ़ौरन आयोग को ई-मेल के ज़रिए इसकी जानकारी दें, ताकि संशोधित (Revised) एडमिट कार्ड जारी हो सके.

 

Mains Exam का पैटर्न: 1500 मार्क्स और Interview

 

APSC CCE Mains परीक्षा सबसे ज़रूरी स्टेज है, क्योंकि आपके फाइनल सलेक्शन की मेरिट इसी पर बनती है.

 

APSC CCE में प्रमुख पद (289 Vacancies)

 

यह भर्ती कई प्रतिष्ठित पदों के लिए हो रही है, जिनमें से कुछ मुख्य पद ये हैं:

  • असम सिविल सर्विस (Assam Civil Service – Jr. Grade)
  • असम पुलिस सर्विस (Assam Police Service – Jr. Grade)
  • इंस्पेक्टर ऑफ़ टैक्सेज़ (Inspector of Taxes)
  • सहायक रोज़गार अधिकारी (Asst. Employment Officer)
  • उप-पंजीयक (Sub-Registrar)

 

Mains (लिखित) परीक्षा का ढाँचा

 

Mains परीक्षा कुल 1500 मार्क्स की होती है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए 1:3 के अनुपात में बुलाया जाता है.

पेपर (Paper) विषय (Subject) मार्क्स (Marks) प्रकार (Type)
Paper I निबंध (Essay) 250 Descriptive
Paper II – VI जनरल स्टडीज़ (5 Papers) 250 (हर पेपर के लिए) Descriptive
Written Total 6 Papers 1500

Mains के नियम:

  • Prelims का नियम: Prelims का General Studies Paper II (Aptitude Test) सिर्फ़ क्वालीफाइंग (Qualifying) होता है, जिसमें कम से कम 33% मार्क्स लाना अनिवार्य था.
  • फाइनल मेरिट: Mains (1500 मार्क्स) और इंटरव्यू (180 मार्क्स) के कुल अंकों को मिलाकर 1680 मार्क्स पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होती है.

मेरा मानना है कि इस कम वक़्त में आपको अपने Mains सिलेबस पर फ़ोकस करना चाहिए, ख़ासकर Essay और General Studies के डिस्क्रिप्टिव सवालों की प्रैक्टिस पर. इस तरह की सिविल सर्विस एग्ज़ाम (Civil Service Exam) में सफ़लता पाने के लिए लिखने की रफ़्तार और जानकारी दोनों ज़रूरी हैं. APSC CCE 2025 से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी के लिए आप APSC की ऑफिशियल वेबसाइट apsc.nic.in चेक करते रहें.

Read More  Uttarakhand Bharti: उत्तराखंड में 2364 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और Salary | Uttarakhand Job

Leave a Comment