APSC ADO Answer Key 2025: असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) ने Agricultural Development Officer (ADO) भर्ती के लिए जो एग्जाम करवाया था, उसकी Answer Key आ गई है. जिन लोगों ने ये एग्जाम दिया था, वो अब अपनी Answer Key चेक कर सकते हैं. ये खबर उन सभी नौजवानों के लिए है, जो इस एग्जाम के बाद अपने नंबर का अंदाज़ा लगा रहे थे. मैं आपको बताता हूँ कि ये Answer Key क्या है और आप इसे कैसे देख सकते हैं.
APSC ने 10 अगस्त को ADO पोस्ट के लिए OMR-based स्क्रीनिंग टेस्ट लिया था. उसी टेस्ट की Provisional Answer Key अब APSC की official website www.apsc.nic.in
पर डाल दी गई है. इसमें दो subjects थे: General Studies और Agriculture. आप वेबसाइट के ‘Latest Updates’ section में जाकर advertisement number 09/2025 के लिए Answer Key की PDF download कर सकते हैं. ये Answer Key देखने के बाद आप अपने नंबर का हिसाब लगा सकते हैं.
अगर आपको लगता है कि Answer Key में कोई जवाब गलत दिया गया है, तो आप उस पर अपनी आपत्ति (objection) दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए APSC ने 15 अगस्त तक का समय दिया है. याद रखें, ये आपत्ति सिर्फ online ही डाली जा सकती है. इसके लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ login करना होगा. आपको आपत्ति दर्ज कराने के लिए सही documents और proof देना होगा, वरना आपकी आपत्ति मानी नहीं जाएगी. Email या hard copy से भेजी गई कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
ये भर्ती कुल 195 पदों के लिए थी. इस नौकरी के लिए आपको लिखित परीक्षा और Interview दोनों पास करने होंगे. अभी जो screening test हुआ है, उसमें दो paper थे, General Studies और Agriculture. दोनों paper 100-100 marks के थे और हर paper के लिए 2 घंटे का समय दिया गया था. इसके बाद जो लोग पास होंगे, उन्हें Interview के लिए बुलाया जाएगा. इससे आपको ये भी पता चल जाएगा कि अगले step की तैयारी कैसे करनी है.
Answer Key जारी होने के बाद Commission Final Answer Key और फिर result के साथ-साथ cut-off marks भी जारी करेगा. अभी तो Provisional Answer Key ही आई है, लेकिन इसके बाद final Answer Key भी आएगी. इसलिए, आप अपनी तैयारी जारी रखें और official website पर नजर बनाए रखें.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…