APPSC JE Recruitment 2025: अरुणाचल प्रदेश Public Service Commission (APPSC) ने Junior Engineer (JE) के लिए एक बड़ी भर्ती निकाली है. अगर आप Engineering की पढ़ाई कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए एक शानदार मौका है. Commission ने कुल 413 posts के लिए notification जारी किया है और इसके लिए online आवेदन शुरू हो गए हैं. तो अब इंतज़ार किस बात का, अपनी किस्मत आज़माइए.
APPSC Junior Engineer के लिए ज़रूरी तारीखें
इस भर्ती के लिए apply करने से पहले सभी ज़रूरी dates को ध्यान से देख लें ताकि कोई मौका हाथ से न जाए. Application process से लेकर exam की तारीख तक, सब कुछ यहां दिया गया है. https://appsc.gov.in/
- Online आवेदन की शुरुआत: 18 September 2025
- Online आवेदन की आखिरी तारीख: 10 October 2025 (शाम 5 बजे तक)
- Written Exam की tentative तारीख: 11 January 2026 (रविवार)
कौन लोग कर सकते हैं apply? (Eligibility)
ये बहुत ज़रूरी है कि आप apply करने से पहले अपनी eligibility check कर लें. Commission ने साफ़-साफ़ बता दिया है कि किस post के लिए क्या qualification चाहिए.
- Educational Qualification: आपके पास किसी मान्यता प्राप्त institute या university से संबंधित engineering stream में कम से कम 3 साल का Diploma, Bachelor’s Degree या B.Tech होना चाहिए.
- Age Limit: 10 October 2025 तक आपकी उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. कुछ खास categories के लिए उम्र में छूट (age relaxation) भी दी गई है.
Pay Scale और Selection Process की पूरी जानकारी
इस नौकरी में आपको अच्छी salary भी मिलेगी. Junior Engineer (JE) के पद के लिए Pay Matrix Level-6 के हिसाब से ₹35,400 से ₹1,12,400 तक की pay scale दी जाएगी. यह एक शानदार salary package है.
Selection Process:
- Written Exam: सबसे पहले आपकी एक लिखित परीक्षा होगी.
- Interview/Viva-Voce: लिखित परीक्षा में पास होने वाले candidates को interview के लिए बुलाया जाएगा.
- Document Verification: अंतिम stage में आपके सभी documents की जांच की जाएगी.
Exam Pattern और Syllabus की ज़रूरी जानकारी
अगर आप इस exam को crack करना चाहते हैं तो इसके pattern और syllabus को समझना बहुत ज़रूरी है. Written exam में दो paper होंगे. दोनों ही objective-type होंगे और हर paper 150 marks का होगा.
Paper | Subject | Questions | Marks | Duration |
Paper 1 | General Studies & Mental Ability | 150 | 150 | 150 Minutes |
Paper 2 | Concerned Engineering Subject | 150 | 150 | 150 Minutes |
Syllabus
Syllabus आपके engineering branch के हिसाब से होगा.
- Civil Engineering: इसमें Surveying, Structural Engineering, Geotechnical Engineering, Water Resources Engineering जैसे विषय शामिल होंगे.
- Mechanical Engineering: Thermodynamics, Fluid Mechanics, Theory of Machines, Machine Design और Engineering Materials पर सवाल पूछे जाएंगे.
मुझे लगता है कि अगर आप पूरी तैयारी के साथ exam में बैठेंगे, तो सफलता ज़रूर मिलेगी. इस भर्ती से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप official website को check करते रहें.
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।