AP LAWCET 2025 Counselling: Registration, Dates और Fees की पूरी जानकारी | AP LAWCET 2025
AP LAWCET 2025 Counselling: जिन बच्चों ने AP LAWCET का इम्तिहान दिया था और अब वो आगे की पढ़ाई के लिए लॉ कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही AP LAWCET 2025 की counselling शुरू होने वाली है. आप घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. ये counselling उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने AP LAWCET 2025 qualify किया है और अब Law (3-Year and 5-Year) and LL.M. courses में admission चाहते हैं. Registration का काम पूरी तरह से Online होगा.
Registration करना कोई मुश्किल काम नहीं है. सबसे पहले, आपको AP LAWCET की official website पर जाना होगा, जिसका पता cets.apsche.ap.gov.in है. वहां ‘Registration’ का एक link मिलेगा, उस पर click करना है. फिर नीचे दिए गए steps follow करें.
Counselling के लिए Documents बहुत जरूरी होते हैं. इनके बिना आपका Registration अधूरा रह जाएगा. इसलिए पहले से ही सब कुछ तैयार रखना बेहतर है. आपको कुछ खास Documents Scan करके Upload करने होंगे और बाद में उनकी Physical Copy भी दिखानी होगी. ये है पूरी list:
ध्यान रहे कि special category वाले उम्मीदवारों को अपने Original Documents के साथ Acharya Nagarjuna University, Guntur जैसे designated centres पर जाकर verification कराना होगा.
Documents का verification हो जाने के बाद, आपको Web Options भरने होंगे. यह बहुत ज़रूरी step है. इसमें आपको उन colleges और courses की list बनानी है, जिनमें आप दाखिला लेना चाहते हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से colleges को क्रम में लगा सकते हैं. मेरा सुझाव है कि आप ज्यादा से ज्यादा colleges चुनें ताकि सीट मिलने की संभावना बढ़ जाए.
AP LAWCET 2025 Counselling के लिए एक मामूली सी fee भी देनी होगी. General और OBC उम्मीदवारों के लिए यह fee INR 1000 है. वहीं, अगर आप SC या ST Category से हैं, तो आपको सिर्फ INR 500 देने होंगे. यह fee भी Online ही जमा होगी.
Counselling की सारी प्रक्रिया September 2025 के महीने में ही पूरी हो जाएगी. Online Registration September के दूसरे हफ्ते तक चलेगा. Documents का online verification भी इसी हफ्ते में होगा. तीसरे हफ्ते में Eligible Candidates की list आएगी और चौथे हफ्ते में provisional seat allotment list आ जाएगी. इस list के हिसाब से आपको college में reporting करनी होगी. सारी जानकारी के लिए official website पर नजर बनाए रखें.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
RRB Section Controller Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए…
ICSI CS June 2025 Result: कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए…
Jammu Kashmir Naib Tehsildar Recruitment Controversy: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी के लिए एक छोटा-सा विज्ञापन…
RRB Group D Exam Update: दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि रेलवे में…
ICSI CS June Result 2025: जो लोग ICSI CS June 2025 का इम्तिहान दिए हैं,…
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए…