AP DSC Result 2025 : आंध्र प्रदेश में Teacher बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. Mega DSC recruitment exam 2025 के बाद अब सब Result का इंतजार कर रहे हैं. DSE, Andhra Pradesh ने फाइनल answer key तो जारी कर दी है और official website पर Result भी जल्दी ही आने वाला है. तो आइये जानते हैं कि Result कब आएगा, Selection process क्या रहेगा और अगर दो लोगों के marks एक जैसे आ जाएं तो फिर क्या नियम (rules) हैं.
Result कब आएगा, ये सबसे बड़ा सवाल है
अभी तक कोई फिक्स date नहीं आई है, पर उम्मीद है कि Result बहुत जल्दी आ जाएगा. जैसे ही ये आएगा, DSE अपनी official website apdsc.apcfss.in पर District-wise और post-wise merit list जारी करेगा. इस merit list में qualified उम्मीदवारों के नाम होंगे. इसके बाद document verification की प्रक्रिया शुरू होगी. हर जिले और हर category के लिए cut-off marks अलग-अलग होते हैं, जो competition और vacancies पर depend करते हैं. इसलिए, Result और cut-off दोनों का इंतजार एक साथ किया जा रहा है.
जानिये आपका Selection कैसे होगा
AP DSC में Selection सिर्फ एक चीज पर नहीं, बल्कि कई बातों पर निर्भर करता है. आपका चयन पूरी तरह से merit list के आधार पर होगा.
- School Assistants और Trained Graduate Teachers के लिए आपका AP DSC का score (80% weightage) और APTET/CTET का score (20% weightage) मिलाकर देखा जाएगा.
- वहीं, Secondary Grade Teachers के लिए भी यही Formula लागू होगा, यानी 80% weightage AP DSC score को मिलेगा और 20% APTET/CTET score को.
- लेकिन कुछ posts जैसे School Assistant (Physical Education) और Physical Education Teachers के लिए सिर्फ AP DSC के marks ही गिने जाएंगे.
साथ ही, आपको minimum qualifying marks भी लाने होंगे. General category के उम्मीदवारों को 60%, Backward Class (BC) के लिए 50% और Scheduled Caste (SC) / Scheduled Tribe (ST) और PwD (person with disability) category वालों को 40% marks लाना जरूरी है.
इसके बाद document verification होगा, जिसमें आपको अपने सभी जरूरी documents जैसे Educational Qualification certificates, Caste certificate, nativity certificate, TET/CTET marks memo और study certificate दिखाने होंगे. अगर आप ये documents नहीं दिखा पाते, या कोई गलत जानकारी देते हैं, तो आपका selection रद्द हो सकता है.
अगर Marks Tie हो जाए तो क्या होगा?
ये एक बहुत जरूरी बात है. अगर दो या दो से ज्यादा candidates के marks एक जैसे आ जाते हैं, तो एक खास ‘tie-breaking rule’ follow किया जाता है.
- सबसे पहले, जिस candidate की उम्र ज्यादा होगी, उसे आगे रखा जाएगा.
- अगर उम्र भी बराबर हो, तो female candidate को male candidate से ज्यादा preference मिलेगी.
- अगर इसके बाद भी tie बना रहता है, तो community के हिसाब से rank तय होगी, जिसमें ST candidates को पहले priority दी जाएगी.
- अगर फिर भी कोई फर्क नहीं आता, तो professional और graduation exam पास करने की date के हिसाब से फैसला होगा.
तो ये थी AP DSC Result 2025 से जुड़ी कुछ खास और जरूरी बातें. उम्मीद है कि ये जानकारी आपके काम आएगी.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।