ANM/GNM Exam Result 2025: सप्लीमेंट्री का नतीजा जारी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट | ANM GNM Result
ANM/GNM Supplementary Exam Result 2025 : हिमाचल प्रदेश में ANM और GNM की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक ज़रूरी ख़बर है. HPNRC यानी Himachal Pradesh Nurses Registration Council ने ANM और GNM के सप्लीमेंट्री एग्ज़ाम का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. ये रिज़ल्ट उन छात्रों के लिए है जिन्होंने June 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षा दी थी. अब आप HPNRC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं.
HPNRC ने GNM के फ़र्स्ट और सेकंड ईयर के सप्लीमेंट्री एग्ज़ाम का रिज़ल्ट घोषित किया है. यह उन छात्रों के लिए है जो किसी एक या ज़्यादा पेपर में पास नहीं हो पाए थे. अब वे अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं. रिज़ल्ट में छात्रों के नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, और पास या सप्लीमेंट्री Status दिया गया है.
GNM के अलावा ANM के छात्रों का भी रिज़ल्ट आ गया है. यह ANM के पहले और दूसरे साल के छात्रों के लिए है, जिन्होंने सप्लीमेंट्री एग्ज़ाम दिए थे. मुझे लगता है कि यह उन छात्रों के लिए एक राहत भरी ख़बर है जो अपने रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रहे थे.
अगर कोई छात्र अपने रिज़ल्ट से खुश नहीं है, तो वह Re-evaluation के लिए Apply कर सकता है. Re-evaluation से जुड़ी जानकारी HPNRC की वेबसाइट पर जल्द ही दी जाएगी.
Provisional Marksheet तो आप Website से Download कर सकते हैं, लेकिन Original Marksheet आपके कॉलेज या Institution में कुछ दिनों बाद भेजी जाएगी.
अपना रिज़ल्ट चेक करना बहुत आसान है. आप इन Steps को follow कर सकते हैं:
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…