Ambedkar University Admission: PG Courses में CUET के बिना Admission | Ambedkar University PG

Ambedkar University PG Admission : जो लोग CUET PG Exam नहीं दे पाए थे और Delhi की किसी अच्छी University में Admission चाहते थे, उनके लिए Ambedkar University ने एक बहुत अच्छा मौका दिया था. University ने PG Courses के लिए गैर-CUET Candidates के लिए भी Admission के लिए Portal खोल दिए थे. यह एक तरह से उन Students को दूसरा मौका था. यह Admission CUET के बिना सिर्फ Graduation के Marks के आधार पर हो रहा था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन-कौन से Courses में मिलेगा Admission?

 

Ambedkar University में बहुत से PG Courses में Admission हो रहा था, खासकर Humanities, Social Science और Development Studies में.

  • M.A. (Sociology)
  • M.A. (English)
  • M.A. (Psychology)
  • M.A. (History)
  • M.A. (Economics)

    इनके अलावा भी कुछ और Courses में Admission के लिए Apply किया जा सकता था.

 

Admission Process कैसे होगा?

 

Non-CUET Applicants के लिए Admission का तरीका सीधा था.

  • उन्हें University की Official Website पर एक अलग Portal पर Apply करना था.
  • Admission की प्रक्रिया पूरी तरह से Merit पर थी, यानी आपके Graduation में कितने Marks हैं, यही सबसे ज़रूरी था.
  • यह भी बताया गया था कि अगर CUET के बाद Seats खाली बचतीं, तो ही इन Applicants को Admission दिया जाएगा.

    तो अगर आपके Graduation में अच्छे Marks हैं, तो आपके लिए यह एक बढ़िया मौका था.

 

Fees और ज़रूरी बातें

 

Ambedkar University में Fees अलग-अलग Courses के हिसाब से होती है. कुछ Courses की Fees दूसरे Courses से ज़्यादा होती है. आप जिस भी Course के लिए Apply करना चाहते थे, उसकी Fees Official Website पर देख सकते थे. यह Admission Process बहुत जल्दी ख़त्म हो गया था और अगर आप Apply नहीं कर पाए, तो अगले साल के लिए आप अभी से तैयारी कर सकते हैं.

 

Read More  WBSSC SLST Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड | WBSSC Admit Card

Leave a Comment