Categories: Results

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन की नई लिस्ट जारी, देखें कटऑफ और काउंसलिंग की पूरी जानकारी | AU Cutoff 2025

Allahabad University UG Admission Cutoff: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन का इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए नई कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. अगर आपने भी CUET UG की परीक्षा दी थी और आपका सपना इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने का है, तो आपको यह खबर ज़रूर देखनी चाहिए. बहुत से स्टूडेंट्स इस कटऑफ का इंतज़ार कर रहे थे, ताकि वो जान सकें कि उनका एडमिशन हो पाएगा या नहीं.

 

किस कोर्स के लिए क्या है कटऑफ?

 

यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग कोर्सेज और कैटेगरी के लिए कटऑफ जारी की है. ये कटऑफ CUET UG 2025 के नंबरों पर आधारित है.

  • B.Sc. (गणित):
    • सभी कैटेगरी (All category): 418.5 नंबर या इससे ज़्यादा.
    • ST कैटेगरी: 123 नंबर या इससे ज़्यादा.
  • B.Sc. (बायोलॉजी):
    • इस कोर्स के लिए भी नई मेरिट लिस्ट जारी हुई है.
  • B.Com:
    • इस कोर्स की भी नई कटऑफ आ गई है.
  • B.A. LL.B. (Hons.):
    • General: 546 से 554 नंबर.
    • OBC: 532 नंबर या इससे ज़्यादा.
  • B.Voc (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट):
    • General: 380.45 नंबर या इससे ज़्यादा.
  • BCA:
    • General: 455 नंबर या इससे ज़्यादा.

काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया

 

एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा. ये सब कुछ यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल alldunivcuet.samarth.edu.in पर होगा.

काउंसलिंग के मुख्य चरण:

  1. रजिस्ट्रेशन और फीस: सबसे पहले पोर्टल पर अपने CUET के नंबरों के साथ रजिस्ट्रेशन करें. इसके लिए 300 रुपये (UR/OBC/EWS) और 150 रुपये (SC/ST/PwD) की फीस देनी होगी.
  2. डॉक्यूमेंट अपलोड: अपने सारे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें.
  3. फीस जमा करना: डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होने के बाद आपको अपनी कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी.

यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी, इसलिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. बस अपने सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें.

इन दस्तावेजों को रखें तैयार

 

ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आपको कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी. इनकी लिस्ट यहाँ दी गई है ताकि आप पहले से सब कुछ तैयार कर सकें:

  • CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड.
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट.
  • आधार कार्ड.
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) और माइग्रेशन सर्टिफिकेट (MC).
  • जाति प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST के लिए), अगर लागू हो तो.
  • EWS सर्टिफिकेट (अगर आप इस कैटेगरी में हैं).
  • पासपोर्ट साइज फोटो और साइन.

ये सारे डॉक्यूमेंट्स आपको काउंसलिंग के समय अपलोड करने होंगे. मेरी सलाह है कि आप इनकी सॉफ्ट कॉपी पहले से ही बनाकर रखें.

https://www.youtube.com/watch?v=yKFNoHR9stc

Recent Posts

तमिलनाडु में इंजीनियरिंग एडमिशन: TNEA काउंसलिंग के बाद खाली बची हैं इतनी सीटें | TNEA Vacant Seats

TNEA Counselling: अगर आप तमिलनाडु में engineering में admission लेना चाहते हैं, तो TNEA की…

10 hours ago

डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: 57 पदों पर वैकेंसी, सैलरी ₹1.82 लाख तक | DU Recruitment

DU Assistant Professor: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में professor बनना चाहते हैं, तो आपके लिए…

11 hours ago

राजस्थान एसआई पेपर लीक: हाईकोर्ट ने 2021 की भर्ती को किया रद्द | Rajasthan SI Paper Leak

Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हजारों युवाओं के लिए…

12 hours ago

एएआई भर्ती 2025: बिना परीक्षा GATE स्कोर से पाएं नौकरी | AAI Recruitment

AAI Junior Executive Recruitment 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने Airports Authority of India (AAI) में…

14 hours ago

एनएचपीसी भर्ती 2025: जूनियर इंजीनियर समेत 248 पदों पर वैकेंसी | NHPC Recruitment

NHPC Recruitment 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने NHPC में नौकरी का सपना देखा है, उनके…

16 hours ago

इसरो NRSC भर्ती: बिना एग्जाम और इंटरव्यू के पाएं नौकरी | ISRO Recruitment

ISRO NRSC Recruitment 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने ISRO में काम करने का सपना देखा…

18 hours ago