NLU Delhi में एडमिशन पाना हुआ आसान: AILET 2026 की तैयारी के Tips और Syllabus | AILET 2026 Prep
AILET 2026 Admissions : NLU Delhi यानी National Law University, Delhi में Law की पढ़ाई करने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. यूनिवर्सिटी ने अपने UG और PG Law courses में Admission के लिए AILET 2026 (All India Law Entrance Test) का Notification जारी कर दिया है. अगर आप भी Law की दुनिया में क़दम रखना चाहते हैं, तो यह एक शानदार मौक़ा है. Online आवेदन 7 August 2025 से शुरू हो चुके हैं और इसकी आख़िरी तारीख़ 10 November 2025 है.
AILET exam में बैठने के लिए कुछ ख़ास शर्तें हैं. अगर आप BA LLB (Hons.) के लिए Apply कर रहे हैं, तो आपका 12th में कम से कम 45% नंबर से पास होना ज़रूरी है. वहीं, SC/ST/PwD कैटेगरी के छात्रों के लिए यह 40% है. LLM के लिए LLB की डिग्री में 50% नंबर (SC/ST/PwD के लिए 45%) ज़रूरी हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस Exam के लिए कोई Age Limit नहीं है.
ज़रूरी तारीख़ें:
इस बार AILET में UG और PG Courses के लिए कुल 180 सीटें हैं, जिनमें से BA LLB (Hons.) के लिए 110 और LLM के लिए 70 सीटें हैं. इसके अलावा, PhD के लिए भी 18 सीटें हैं, जिसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
AILET का Exam 14 December 2025 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगा. यह Offline यानी Pen-and-Paper mode में होता है. BA LLB (Hons.) के लिए 150 सवाल होते हैं, जो 150 नंबर के होते हैं. हर सही जवाब पर 1 नंबर मिलता है और हर ग़लत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाते हैं.
Exam में तीन Sections होते हैं, जिनके बारे में कुछ और जानकारी यहाँ दी गई है:
Application Fee की बात करें तो General, OBC, EWS, Foreign Nationals और Kashmiri Migrants के लिए ₹3,000 की फ़ीस है. वहीं, SC/ST और Persons with Disability (PwD) के लिए यह ₹1,000 है. SC/ST कैटेगरी की वो महिलाएँ जो BPL (Below Poverty Line) में आती हैं, उन्हें फ़ीस में छूट दी गई है.
Apply करने के लिए NLU Delhi की Official Website nludelhi.ac.in
पर जाना होगा. वहाँ जाकर AILET 2026 के लिए Online Registration करना होगा. Registration के बाद अपनी Details भरनी होंगी और ज़रूरी Documents जैसे कि Photo और Signature Upload करने होंगे. आख़िर में Online Fee Payment करके अपना Form Submit करना होगा. मैं कहूँगा कि Form भरते समय एक-एक Detail को बहुत ध्यान से चेक कर लें ताकि कोई ग़लती न हो.
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…