AILET 2026 Application : दिल्ली में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) ने AILET 2026 के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. अगर आप law की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक शानदार मौका है. जो उम्मीदवार इस exam में बैठना चाहते हैं, वो 10 नवंबर 2025 तक online application form भर सकते हैं. यह exam अगले academic year 2026-27 के लिए UG (अंडरग्रेजुएट) और PG (पोस्टग्रेजुएट) courses में admission के लिए हो रही है. खास बात ये है कि exam की date भी तय हो चुकी है, जो 14 दिसंबर 2025 है. इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.
Law की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन eligible है. UG program के लिए, वो सभी छात्र apply कर सकते हैं, जिन्होंने 10+2 system में कम से कम 45% marks लाए हैं. वहीं, OBC वर्ग के लिए 42% और SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए 40% marks जरूरी हैं. अगर आप इस साल 12वीं का exam दे रहे हैं, तो भी आप apply कर सकते हैं. PG यानी LLM program के लिए, आपके पास LLB की degree होनी चाहिए जिसमें कम से कम 50% marks हों (SC/ST/PwD के लिए 45%). अगर आप अपने आखिरी साल में हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं.
AILET 2026 exam का pattern भी जानना जरूरी है. UG program के लिए, exam में तीन sections होंगे. इसमें कुल 150 multiple choice questions (MCQs) होंगे और 150 marks का exam होगा. आपको इन्हें हल करने के लिए 120 मिनट मिलेंगे.
इसमें negative marking भी है, हर गलत जवाब के लिए 0.25 marks काट लिए जाएंगे. PG program के लिए, 100 questions होंगे.
NLU Delhi में UG program (BA LLB Hons.) के लिए कुल 110 सीटें हैं और PG program (LLM) के लिए 70 सीटें हैं. Application fee की बात करें तो, general category के उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपये का शुल्क है. SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए ये fee 1,500 रुपये है. SC/ST और BPL वाली महिला उम्मीदवारों को कोई भी application fee नहीं देनी होगी.
AILET exam देश के कई शहरों में होगी, लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अगर किसी शहर में 100 से कम उम्मीदवार होंगे, तो वहाँ exam center नहीं बनेगा. ऐसे में आपको अपनी दूसरी या तीसरी choice के शहर में center मिलेगा. मेरे हिसाब से, अगर आपको law में career बनाना है, तो आपको अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा.
याद रखिएगा, AILET 2026 के लिए apply करने की last date 10 नवंबर 2025 है. और exam की तारीख 14 दिसंबर 2025 है. आवेदन करने के लिए आपको national law university की official website पर जाना होगा. वहां आपको application form और बाकी सारी जरूरी details मिल जाएंगी. तो देर मत कीजिए और अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए.
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…