AIIMS Kalyani में MBBS एडमिशन: Fees और Eligibility की पूरी जानकारी | AIIMS Kalyani
AIIMS Kalyani MBBS Admission 2025: MBBS की पढ़ाई का सपना हर उस छात्र का होता है जो NEET की तैयारी करता है. और जब बात AIIMS की हो, तो यह सपना और भी खास हो जाता है. अच्छी खबर यह है कि AIIMS, Kalyani में MBBS में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहाँ की सबसे अच्छी बात यह है कि पढ़ाई का खर्च न के बराबर है. मैं आपको बताता हूँ कि AIIMS Kalyani में कितनी सीटें हैं और एडमिशन की पूरी प्रक्रिया क्या है.
AIIMS Kalyani में MBBS की कुल 125 seats हैं. यह एक बहुत अच्छा number है, और इन सीटों पर NEET UG के rank के हिसाब से एडमिशन होता है. इन 125 seats में से कुछ सीटें reserved categories के लिए भी हैं, ताकि सभी को बराबर मौका मिले.
मुझे लगता है कि सीट matrix की जानकारी होने से candidates को अपनी category में chances का अंदाजा लग जाता है.
AIIMS Kalyani में एडमिशन के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप NEET UG की परीक्षा पास करें. NEET Counselling का Round 1 final seat allotment result 13 अगस्त 2025 को आ चुका है. जिन students को seat मिली है, उन्हें 14 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक allotted college में reporting के लिए जाना होगा. Round 2 के लिए registration 21 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे हैं.
यहाँ पर MBBS की पढ़ाई का खर्चा बहुत कम होता है.
Admission के समय आपको कई ज़रूरी documents भी साथ लेकर जाने होंगे.
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपका NEET में कितना score होना चाहिए, तो मैं आपको पिछले साल के कुछ ranks बताता हूँ ताकि आपको एक idea मिल जाए.
ध्यान रहे, यह cutoff हर साल बदलता रहता है
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…