लड़कियों के लिए शानदार मौका: AICTE Pragati Scholarship 2025 के लिए आवेदन शुरू | Pragati Scholarship 2025
AICTE Pragati Scholarship 2025 : अगर आप भी एक लड़की हैं और Technical education में आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं, तो आपके लिए एक बहुत अच्छी ख़बर है. AICTE (All India Council for Technical Education) ने ‘प्रगति स्कॉलरशिप’ के लिए Registration शुरू कर दिए हैं. यह Scholarship ख़ास तौर पर उन लड़कियों के लिए है, जो किसी AICTE-approved कॉलेज में Degree या Diploma कोर्स कर रही हैं. इस Scheme के तहत, हर साल कुल 5,000 Scholarships दी जाती हैं. यह सरकार का एक बढ़िया क़दम है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लड़कियाँ Technical fields में आगे बढ़ सकें.
इस Scholarship के लिए कुछ ख़ास शर्तें हैं, जिनका ध्यान रखना ज़रूरी है.
इस Scholarship के लिए Online Application की आख़िरी तारीख़ 31 October 2025 है.
इस Scholarship के तहत चुनी गई हर लड़की को हर साल ₹50,000 की मदद दी जाएगी. यह मदद तब तक मिलती रहेगी जब तक उनका कोर्स पूरा नहीं हो जाता. जैसे, Degree कोर्स के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 4 साल और Diploma कोर्स के लिए 3 साल तक यह मदद मिल सकती है.
यह पैसा सीधे आपकी Bank account में Direct Benefit Transfer (DBT) के ज़रिए भेजा जाएगा. इस पैसे को आप अपनी College fees भरने, Computer खरीदने, किताबें, Stationery, Software या दूसरे सामान खरीदने में इस्तेमाल कर सकती हैं.
Selection Process: उम्मीदवारों का चयन उनकी Merit के आधार पर होगा. Merit का फ़ैसला 10th या 12th के Qualifying Exam में आए नंबरों से होगा.
Apply करने के लिए आपको National Scholarship Portal (NSP) की Official Website scholarships.gov.in पर जाना होगा.
ज़रूरी Documents की List
यह Scholarship उन लड़कियों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है जो पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पातीं. यह एक बेहतरीन मौक़ा है, जिसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…