AFCAT 2 Admit Card 2025: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड | AFCAT Admit Card

AFCAT 2 Admit Card 2025: Indian Air Force (IAF) में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. AFCAT 2 का Admit Card अब जारी हो गया है. जिन candidates ने exam के लिए apply किया था, वे अब अपना Admit Card download कर सकते हैं. Exam की तारीख़ें पहले से ही तय थीं और उनमें कोई बदलाव नहीं है. मैं तो कहूँगा कि आप अपना पूरा ध्यान अब सिर्फ़ आख़िरी दिनों की पढ़ाई पर लगाएँ और Admit Card को लेकर ज़्यादा परेशान न हों.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admit Card कहाँ से और कैसे Download करें?

 

Admit Card download करने के लिए आपको AFCAT की official website afcat.cdac.in पर जाना होगा. वहाँ ‘Candidate Login’ सेक्शन में आपको AFCAT 02/2025 का link मिलेगा. उस पर क्लिक करके आप अपना registered email ID और password डालकर login कर सकते हैं. Login करने के बाद आपका Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा. उसे download कर लें और उसका एक clear printout ज़रूर ले लें. याद रहे, Admit Card के printout के बिना exam hall में entry नहीं मिलेगी. अगर आपको Admit Card download करने में कोई परेशानी आ रही है या कोई जानकारी ग़लत है, तो आप AFCAT Query Cell से उनके फ़ोन नंबर 020-25503105 पर संपर्क कर सकते हैं.

 

Exam Day की ज़रूरी बातें और Dress Code

 

Exam center पर आपको Admit Card के printout के साथ एक original photo ID, जैसे Aadhar Card, PAN Card, Passport या Driving License भी ले जाना ज़रूरी है. इसके अलावा, दो passport-size photos और एक Black Ball Point Pen भी साथ रखें. Exam center में reporting time का ख़ास ध्यान रखें. पहली shift के लिए सुबह 8:00 बजे और दूसरी shift के लिए दोपहर 1:00 बजे reporting time है. Exam hall में electronic gadgets जैसे mobile phone, smart watch और calculator ले जाने की इजाज़त नहीं है. Dress code की बात करें तो closed footwear जैसे shoes पहनने की इजाज़त नहीं है. आप slippers या sandals पहन सकते हैं. साथ ही, बड़े button वाले कपड़े भी ना पहनें.

Read More  NEET UG Counselling Result: Round 1 का Seat Allotment जारी, ऐसे करें चेक | NEET UG Result

 

Exam Pattern और Negative Marking

 

AFCAT 2 का exam 23 और 24 August 2025 को होगा. 25 August को Reserve Day रखा गया है. यह exam online होगा, जिसमें 100 सवाल होंगे और कुल 300 marks का होगा. exam के लिए आपको 2 घंटे मिलेंगे. हर सही जवाब के लिए 3 marks मिलेंगे और हर ग़लत जवाब के लिए 1 mark काट लिया जाएगा. इसलिए सवालों को बहुत ध्यान से हल करें.

 

Leave a Comment