AFCAT 2 Admit Card 2025: एग्जाम से पहले ये गलती न करें, नहीं तो होगा भारी नुकसान | AFCAT Admit Card

AFCAT 2 Admit Card 2025: Indian Air Force में शामिल होने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. Indian Air Force ने AFCAT 2 2025 का admit card जारी कर दिया है. वो सभी candidates जिन्होंने इस एग्जाम के लिए form भरा था, अब वो अपना admit card official website से download कर सकते हैं. ये exam 23 और 24 अगस्त, 2025 को होगा, और 25 अगस्त को एक reserve day रखा गया है. मुझे लगता है कि ये एक बहुत बड़ा मौका है और हर candidate को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. तो चलिए, आपको बताते हैं कि admit card कैसे download करना है और exam के लिए क्या-क्या ज़रूरी तैयारी करनी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना Admit Card कैसे Download करें

 

Admit card download करने का process ज़्यादा मुश्किल नहीं है, पर ये बहुत ज़रूरी है कि आप इसे सही से करें और इसकी दो copies निकाल कर अपने पास रख लें.

  • सबसे पहले official website, afcat.cdac.in पर जाएँ.
  • वहाँ आपको “Download Admit Card for AFCAT 02/2025” का link मिलेगा, उस पर click करें.
  • अपनी registered email ID और password डालकर login करें.
  • Captcha code भरकर submit करें.
  • आपका admit card स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे download करें और print निकाल लें.

 

Exam Centre पर क्या ले जाना है और क्या नहीं

Admit card download करना तो पहला step है, पर असली काम exam centre पर शुरू होता है. आपको वहाँ कुछ ख़ास चीज़ें ले जानी होंगी, जिनके बिना आपको entry नहीं मिलेगी.

ज़रूरी Documents:

  • आपका printed admit card.
  • Original Aadhaar Card.
  • कोई दूसरा original photo ID, जैसे PAN card, Driving License या Voter ID.
  • दो passport-size colour photographs (वही जो आपने application form में upload की थीं).
  • Blue या Black ballpoint pen.
Read More  Medical College Admission: Ambikapur में शुरू हुए दाखिले | Medical Admission

क्या नहीं ले जाना है:

Electronic gadgets जैसे mobile phone, smartwatch, calculator या bluetooth device वगैरह पूरी तरह से मना हैं. इसके अलावा, आप कोई भी गहने या ज़्यादा fancy कपड़े पहनकर न जाएँ. बेहतर होगा कि आप सादे, casual clothes और slippers या sandals पहनकर जाएँ, ताकि frisking में कोई दिक्कत न हो.

 

AFCAT 2025 Exam Pattern और Marks Distribution

 

बहुत से candidates को exam के pattern के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती. ये जानना बहुत ज़रूरी है कि किस subject में कितने सवाल आएँगे. इस exam में 100 सवाल होते हैं और हर सही जवाब के लिए 3 नंबर मिलते हैं, जबकि हर गलत जवाब पर 1 नंबर काट लिया जाता है.

Subject Questions Total Marks
General Awareness 20 60
Verbal Ability in English 30 90
Numerical Ability 15 45
Reasoning and Military Aptitude Test 35 105
Total 100 300

 

Flying और Ground Duty के लिए Vacancies और Physical Test

इस बार AFCAT के ज़रिए कुल 284 vacancies भरी जाएँगी, जिसमें Flying Branch, Ground Duty Technical और Ground Duty Non-Technical दोनों शामिल हैं. ये एक बहुत अच्छा मौका है, क्योंकि Indian Air Force में अफसर बनने का सपना हर किसी का होता है. जो candidates written exam qualify करेंगे, उन्हें फिर Air Force Selection Board (AFSB) के लिए बुलाया जाएगा. वहाँ आपका interview और बाकी tests होंगे. मुझे लगता है कि ये सिर्फ दिमाग का नहीं, बल्कि शरीर का भी test है.

ASFB के लिए तैयार रहने के लिए, आपको physical fit भी रहना होगा. इसके लिए कुछ ज़रूरी चीज़ें हैं:

  • 1.6 km की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी.
  • 10 push-ups और 3 chin-ups करने की practice कर लें.

    अगर आपकी physical condition अच्छी है, तो आपको training में भी आसानी होगी. तो अपनी तैयारी पूरी रखें और घबरायें नहीं. ये सिर्फ एक exam नहीं, बल्कि आपके करियर का एक बड़ा कदम है. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं!

 

Leave a Comment