AAI JE 2025 Recruitment : Airports Authority of India (AAI) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे engineering graduates के लिए एक अच्छी खबर है. AAI ने Junior Executive (JE) के 976 पदों पर भर्ती के लिए notification जारी किया है. इन पदों पर selection, GATE score के आधार पर होगा.
AAI JE 2025 में कितने पदों पर भर्ती होगी.
AAI JE भर्ती 2025 में कुल 976 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें सबसे ज्यादा vacancies Electronics branch (527) में हैं. इसके अलावा, Electrical Engineering के लिए 208, Civil Engineering के लिए 199, Information Technology के लिए 31 और Architecture के लिए 11 पद हैं.
Selection Process और Eligibility.
इन पदों पर selection के लिए कोई written exam नहीं होगा. उम्मीदवारों को उनके GATE score (2023, 2024 या 2025) के आधार पर shortlist किया जाएगा. Shortlist होने के बाद उम्मीदवारों को document verification और medical examination के लिए बुलाया जाएगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. हालांकि, SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल और OBC candidates को 3 साल की छूट मिलेगी. उम्मीदवार के पास संबंधित branch में engineering की degree होनी चाहिए.
आवेदन कब से कब तक.
AAI JE 2025 के लिए आवेदन 28 अगस्त से शुरू होंगे और इसकी आखिरी तारीख 27 सितंबर है. आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा. General, OBC और EWS category के उम्मीदवारों के लिए application fee 300 रुपये है, लेकिन SC, ST, PwBD और female candidates के लिए कोई fee नहीं लगेगी.
सैलरी और अन्य सुविधाएं.
चयनित उम्मीदवारों को Junior Executive के पद पर रखा जाएगा, जिसका pay scale 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक होगा. इसके अलावा, बेसिक सैलरी पर 35% perks, Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. इस पद के लिए सालाना CTC (Cost to Company) लगभग 13 लाख रुपये तक हो सकता है.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।